23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Poisonous Plants: बहुत जहरीले होते हैं ये फूल अपने गार्डेन में गलती से भी न लगाएं, जानें साइड इफेक्ट्स

Poisonous Plants: फूल-पौधे लगाने के शौकीन हैं और आए दिन अपने घर के गार्डन में खूबसूरत पौधे लगाते रहते हैं तो जान लें कि कौन से फूल आपके गार्डेन में नहीं होने चाहिए.

Poisonous Plants : पौधे लगाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है और रंगी बिरगे फूलों और पौधों से हरी-भरी बगिया देखकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. घर में लगे खूबसूरत पौधे पॉजिटिव एनर्जी भी देते हैं. हम सभी अपने घर को सुरक्षित और सुंदर बनाने के लिए हम काफी कुछ करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खूबसूरत फूलों वाले पौधे आपको अपने गार्डन में बिल्कुल नहीं लगाने चाहिए क्योंकि ये जहरीले होते हैं. जानें ऐसे कुछ पौधों के बारे में जो देखने में बहुत आकर्षक होते हैं लेकिन इन्हें अपने घर के गार्डन में रखना खतरनाक हो सकता है.

Undefined
Poisonous plants: बहुत जहरीले होते हैं ये फूल अपने गार्डेन में गलती से भी न लगाएं, जानें साइड इफेक्ट्स 6

कैस्टर प्लांट : कैस्टर ऑयल के बारे में आपने जरूर सुना होगा. इसे अरंडी भी कहते हैं. इसका पौधा देखने में बहुत खूबसूरत होता है. इसके फूल मन मोहने वाले होते हैं लेकिन यह खतरनाक होता है. यह खतरनाक इसलिए होता है क्योंकि इसके बीज में प्राकृतिक तौर पर मिलने वाला सबसे खतरनाक जहर होता है. कॉर्नेल यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड लाइफ साइंस की एक रिपोर्ट के अनुसार इसमें टॉक्सिक प्रोटीन राइसिन होता है जो उल्टी, दस्त, डायरिया को इतना भयंकर कर सकता है कि किसी की मौत भी हो सकती है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप इस पौधे को अपने गार्डन में लगाने से बचें.

Undefined
Poisonous plants: बहुत जहरीले होते हैं ये फूल अपने गार्डेन में गलती से भी न लगाएं, जानें साइड इफेक्ट्स 7

पीस लिली प्लांट : पीस लिली का पौधा वैसे तो ज्यादातर घरों में पाया जाता है लेकिन आपको शायद यह नहीं पता होगा कि इससे कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है. अगर इसे मुंह के ज्यादा पास लाया जाए तो इससे दर्द, उल्टी, जी-मिचलाने जैसे लक्षण पैदा हो सकते हैं.

Undefined
Poisonous plants: बहुत जहरीले होते हैं ये फूल अपने गार्डेन में गलती से भी न लगाएं, जानें साइड इफेक्ट्स 8

डैफोडिल प्लांट : देखने में यह बहुत ही खूबसूरत फूल होते हैं. कई लोग इसे अपने घरों में लगाना पसंद करते हैं. इसके खूबसूरत फूल अलग-अलग रंगों में खिलते हैं यही वजह है कि लोग इसे अपने गार्डन में बड़े शौक से लगाते हैं. इसे नरगिस का फूल के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन इसके खूबसूरत फूल ही सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं. ये इंसानों के लिए नहीं भी सही तो जानवरों के लिए बहुत ही ज्यादा खतरनाक होते हैं. ये डायरिया, वोमिटिंग, कंपकंपी यहां तक की कार्डियक अरेस्ट का कारण भी बन सकते हैं.

Undefined
Poisonous plants: बहुत जहरीले होते हैं ये फूल अपने गार्डेन में गलती से भी न लगाएं, जानें साइड इफेक्ट्स 9

हाइड्रेंजिया प्लांट: यह खूबसूरत पौधा कई जगहों पर देखा जा सकता है. देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है लेकिन उतना ही ज्यादा खतरनाक भी होता है. इसमें सायनाइड होता है जो इंसानों और पेट्स दोनों के लिए खतरनाक होता है. हालांकि, इसका असर होने के लिए इसे काफी मात्रा में इंजेस्ट करने की जरूरत होती है.

Undefined
Poisonous plants: बहुत जहरीले होते हैं ये फूल अपने गार्डेन में गलती से भी न लगाएं, जानें साइड इफेक्ट्स 10

कनेर (ओलियंडर) : कनेर या ओलिएंडर का पौधा तो इतना आम है कि इसे सड़क के किनारे भी देखा जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये नुकसानदेह साबित हो सकता है. असल में इसकी पत्तियां और फूल दोनों ही बच्चों और पेट्स में उल्टी, दस्त, चक्कर आना, हार्ट बीट का कम होना और कंपकंपी जैसे लक्षण पैदा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें