9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सात समंदर पार अपना लोहा मनवा रहे कलाकार पूजन चावड़ा, ऐसी है पर्सनल लाईफ

poojan chavda making his mark from bollywood to hollywood know about his personal life bud : अपनी जिंदगी में कुछ पाने कि चाह और अपने को एक मुकाम पे देखने कि ललक सब में होती है, पर विरले ही मंजिल तक पहुंचते हैं. अपने आरामदायक जगह को छोड़ कर एक ऐसे जगह पे पहुंच जाना जहां डगर कठिन है ये सब नहीं कर सकते.

अपनी जिंदगी में कुछ पाने कि चाह और अपने को एक मुकाम पे देखने कि ललक सब में होती है, पर विरले ही मंजिल तक पहुंचते हैं. अपने आरामदायक जगह को छोड़ कर एक ऐसे जगह पे पहुंच जाना जहां डगर कठिन है ये सब नहीं कर सकते. गुजरात में पैदा हुए पूजन चावड़ा एक ऐसे ही उभरते कलाकार हैं जिन्होंने गुजरात में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और आज वो हॉलीवुड पहुंच गए हैं.

पूजन ने 2016 में मिस्टर गुजरात आइकन का खिताब जीता था. ये सिलसिला चलता रहा जब 2017 में पूजन ने मिस्टर फेस ऑफ वडोदरा का खिताब भी अपने नाम कर लिया. इसके बाद वो फैशन शोज़ और मॉडलिंग करने लगे. उन्हें बहुत सारे ऑफर्स आने लगे और वो एक बहुचर्चित मॉडल बन गए गुजरात के.

मशहूर हॉलीवुड अभिनेता हुग जैकमैन की फिल्म द ग्रेटेस्ट शोमैन से प्रेरित हुए और हॉलीवुड जाने की ठान ली. पूजन अपने सबसे पसंदीदा अभिनेता और उनके आइडल लियोनार्डो डीकैप्रियो के साथ काम करना चाहते हैं. पूजन ने गुजरात में कई शॉर्ट फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया है. उन्होंने अपने एक्टिंग कि ट्रेनिंग बॉलीवुड के नामी अभिनेता अभिलाष शाह से ली है.

Also Read: Bigg Boss 14 : माधुरी दीक्षित बिग बॉस 14 फिनाले में … बहुत कुछ और खास है इस फिनाले एपिसोड में

आज वो गुजरात से बहुत दूर लॉस एंजिलिस, अमेरिका में हैं. वो आर्ट ऑफ एक्टिंग स्टूडियो, हॉलीवुड से अब अपने एक्टिंग कला को निखार रहे हैं. पूजन ने अपने शरीर पे विशेष रूप से ध्यान दिया है. उनके चेहरे में सबसे बड़ी खासियत है उनकी बादामी आंखें. भरसक मेहनत और जिम में पसीना बहाकर उन्होंने सिक्स पैक एब्स भी बनाए है. उन्होंने धीरे धीरे अपना सिक्का जमाया है.

आज वो बड़े बड़े कंपनियों के साथ मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट साइन कर चुके हैं. निम्नलिखित कंपनियां इस प्रकार हैं – कूवस, इंकमन, बुरबरी, रैंगलर, ला मिलानो, जेड ब्लू , इत्यादि. पूजन ने अभी हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पे एक फोटो पोस्ट की.उस फोटो में उन्होंने रोबोट की पोशाक पहनी थी और ये उनकी पहली वेब सीरीज़ की फोटो है. जिसका शूट अभी चालू है, ये सीरीज नेटफ्लिक्स पे दिखाई जाने वाली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel