मां बनना हर महिला के लिए बेहद यादगार होता है. प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत होती है, ताकि बच्चे का शारीरिक और मानसिक विकास ठीक से हो सके. वास्तु के अनुसार हमारे आस-पास की चीजें भी बच्चे पर प्रभाव डालती हैं. ऐसे में नास्तु के अनुसार, कुछ चीजें हैं, जो गर्भवती महिलाओं को अपने आसपास रखनी चाहिए जिनका बच्चे पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसा करने से स्वस्थ, सुसंस्कृत और सुखी संतान का जन्म होता है. तो आइए जानते हैं वो कौन से वास्तु टिप्स हैं जिनका हर गर्भवती महिला को पालन करना चाहिए.
मुस्कुराते हुए बच्चे की तस्वीर
गर्भवती महिला को अपने कमरे में मुस्कुराते हुए बच्चे की तस्वीर लगानी चाहिए. इस फोटो को वहां लगाएं जहां आपकी नजर बार-बार पड़ती हो. इससे महिला का मन प्रसन्न रहता है.
भगवान कृष्ण के बाल रूप की तस्वीर
गर्भवती महिला को अपने कमरे में बाल गोपाल की तस्वीर या मूर्ति रखनी चाहिए. साथ ही इसे कमरे में ऐसी जगह पर रखें जहां सुबह उठते ही महिला का ध्यान जाए. ऐसा करने से महिला का मन प्रसन्न रहता है और बच्चे पर भी इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है.
तांबे से बनी कोई चीज़
गर्भवती महिलाएं कमरे में तांबे की धातु से बनी कोई चीज रख सकती हैं. माना जाता है कि इससे कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही गर्भवती महिला और बच्चे का बुरी नजर से बचाव होता है.
Also Read: Vastu Tips: कहीं वास्तु दोष के कारण तो नहीं आ रही आपके करियर में बाधा, तुरंत कर लें ये 7 उपाय, वीडियोकमरे में बांसुरी रखना
गर्भवती महिला के कमरे में बाल गोपाल की तस्वीर या मूर्ति के अलावा भगवान कृष्ण की बांसुरी और शंख रखने से शांत और प्रसन्न संतान की प्राप्ति होती है.
पति-पत्नी की तस्वीर
वास्तु शास्त्र के सिद्धांतों के अनुसार, गर्भवती महिला के कमरे में पति-पत्नी की प्रसन्नचित्त तस्वीरें भी लगाने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से बच्चे का अपने माता-पिता के साथ मजबूत संबंध बना रहेगा. साथ ही इससे गर्भवती महिला को हमेशा सकारात्मक महसूस होता है और होने वाला बच्चा भी स्वस्थ रहता है.
इन चीजों से रहें दूर
प्रेग्नेंट महिला के कमरे में कभी भी महाभारत की तस्वीरें, चाकू और दुखद तस्वीरें नहीं रखनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि गर्भवती महिला को सुई-धागे का काम भी नहीं करना चाहिए, इससे होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है.
पीले चावल का छिड़काव
नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए गर्भावस्था के दौरान पूरे घर में पीले चावल छिड़कना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में पीले चावल को मंगल ग्रह का सूचक माना जाता है, ऐसा करने से बच्चे और मां पर नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव नहीं पड़ता है.
पूर्वजों की तस्वीर न रखें
गर्भावस्था के दौरान जिस कमरे में महिला सोती है उस कमरे के बिस्तर के नीचे टूटी, फटी और पुरानी चीजें नहीं रखनी चाहिए. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि गर्भवती महिला के कमरे में पूर्वजों की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए.