Premanand Ji Maharaj: रविवार नहीं बाल कटवाने का यह है सही दिन, जानें
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि बाल, दाढ़ी और नाखून कटवाने का एक दिन निश्चित है. किसी भी दिन कटवाना सही तरीका नहीं होता है.
Premanand Ji Maharaj: किसी दफ्तर में काम करने वाला या बिजनेस करने वाला इंसान अक्सर अपनी छुट्टी के दिन ही दाढ़ी या बाल कटवाने को सोचता है, क्योंकि काम के सिलसिले में उसे किसी अन्य दिन समय नहीं मिलता है. हालांकि, हिन्दू धर्म में बाल या दाढ़ी कटवाने का एक निश्चित दिन तय है. अगर इन दिनों के अलावा बाल कटवाते हैं तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं. इसी को लेकर प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी बात रखी है. उन्होंने बताया कि बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाने का एक दिन निश्चित रहता है. किसी भी दिन कटा लेना सही तरीका नहीं होता है. सप्ताह के कुछ दिन इस काम को करने लिए वर्जित माने गए हैं. अगर आप इस दिन बाल, दाढ़ी या नाखून कटवाने का काम करते हैं तो यह ग्रहों के लिए अशुभ माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि प्रेमानंद जी महाराज ने किस दिन दाढ़ी, बाल और नाखून कटवाने की बात करते हैं और किस दिन नहीं.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: इन 5 जगहों पर रहे मौन, वरना होगी कई समस्याएं
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: शादीशुदा जिंदगी रहेगी खुशहाल, प्रेमानंद जी महाराज ने दिए 2 मूल मंत्र
इस दिन न कटवाएं दाढ़ी, बाल और नाखून
प्रेमानंद जी महाराज सत्संग में बताते हैं कि इंसान को सप्ताह के दो दिन छोड़कर अन्य पांच दिनों में दाढ़ी, बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए. ऐसा करने से हानि होता है. महाराज बताते हैं कि इंसान को मंगलवार और शनिवार के दिन बिल्कुल ही दाढ़ी और बाल नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से अकाल मृत्यु का योग बनता है. साथ ही जो इंसान भगवान शिव का भक्त हो या अपने पुत्रों की उन्नति चाहता है उसे सोमवार के दिन छौर कर्म (बाल-दाढ़ी कटाना) नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, अक्सर लोग रविवार के दिन बाल कटवाते हैं. लेकिन प्रेमानंद जी बताते हैं कि अगर रविवार के दिन यह काम करते हैं तो आपको बुद्धि की हानि तो होगी साथ ही यश, धन और कीर्ति की हानि भी होगी. जबकि गुरुवार के दिन कटवाने से मान-सम्मान और लक्ष्मी की हानि होगी.
इस दिन जरूर कटवाएं दाढ़ी, बाल और नाखून
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि इंसान को सिर्फ बुधवार और शुक्रवार के दिन ही बाल, दाढ़ी और नाखून कटवाना चाहिए. इससे यश के साथ-साथ लाभ भी मिलेगा. ऐसे में इंसान को सात दिनों में सिर्फ बुधवार औ शुक्रवार को ही छौर कर्म करने चाहिए.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया चिंता से मुक्ति होने का उपाय, आप भी जानें