हाथों पर भगवान के नाम का टैटू बनवाना सही है या गलत?

Premanand Ji Maharaj: इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि जब एक व्यक्ति अपने हाथों में भगवान के नाम का टैटू बनाकर महाराज जी के सामने आया तो महाराज जी ने उससे क्या कहा.

By Tanvi | October 20, 2024 6:21 PM

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानन्द जी महाराज से मिलकर कई भक्त अपनी समस्याओं का हल जानना चाहते हैं और महाराज जी भी अपने ज्ञान और अनुभवों के आधार पर भक्तों के बेचैन मन को शांत कर देते हैं. महाराज जी अपने सत्संग के माध्यम से भी लोगों का मार्गदर्शन करते हैं. भक्तों को भी हमेशा ऐसे संत-महात्माओं का सानिध्य चाहिए होता है, जो उसके मन में चल रहे प्रश्नों का उत्तर दे सके और सामाजिक और आध्यात्मिक मार्ग पर उसका प्रदर्शन कर सके. कई भक्त ऐसे होते हैं जो भगवान के प्रति अपने प्रेम को दिखाने के लिए अपने हाथों में भगवान के नाम का टैटू बना लेते हैं, लेकिन व्यक्ति को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि ऐसा करना सही होता है या गलत. इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि जब एक व्यक्ति अपने हाथों में भगवान के नाम का टैटू बनाकर महाराज जी के सामने आया तो महाराज जी ने उससे क्या कहा.

क्यों बनाते हैं लोग भगवान के नाम का टैटू

कई लोग ऐसे होते हैं, जो भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा को दिखाने के लिए अपने हाथों में भगवान के नाम का टैटू बना लेते हैं. कई लोग ऐसा फैशन को फॉलो करते हुए ओर अपने शौक को पूरा करने के लिए भी करते हैं, लेकिन ऐसा करते वक्त लोगों को इस बात जी जानकारी नहीं होती है कि यह करना सही है या गलत और ऐसा करने से उनके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ सकता है.

ऐसा करना सही है या नहीं

अपने सत्संग के दौरान महाराज जी ने एक व्यक्ति के हाथ में भगवान के नाम का टैटू देखा, इस टैटू को देखकर महाराज जी ने कहा कि भक्तों को कभी-भी अपने हाथों में भगवान के नाम का टैटू नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि हाथ बहुत सारी ऐसी चीजों के संपर्क में आता है, जो अशुद्ध होती हैं और चूंकि टैटू हाथ में बना होता है, इसलिए यह भी कई सारे अशुद्ध चीजों के संपर्क में आता है, इसलिए ऐसा करना आध्यात्मिक कारणों से सही नहीं माना जाता है.

Also read: माता-पिता को पैसे देने से मना करती है पत्नी? महाराज जी ने बताया यह समाधान

Also read: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानन्द महाराज ने बताया, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय

पहले से बने टैटू का क्या करें

प्रेमानन्द जी महाराज जी के अनुसार अगर किसी व्यक्ति ने अपने हाथों में पहले से ही भगवान के नाम का टैटू बनवा रखा है तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत ही उस टैटू को अपने हाथों से हटवा लेना चाहिए और अगर टैटू पर्मानेन्ट प्रकार का है, तो इसे किसी और चीज के टैटू से कवर कर लेना चाहिए, महाराज जी के अनुसार उस स्थान पर किसी फूल का टैटू भी बनवाया जा सकता है. प्रेमानंद महाराज जी का यह मानना है कि जो नाम व्यक्ति के जीवन का आधार है, उसका इस प्रकार से अनादर नहीं करना चाहिए.            

Also read: Premanand Ji Maharaj: महाराज जी ने बताया इन कारणों से नहीं लगती है नौकरी
                        

Next Article

Exit mobile version