Premanand Ji Maharaj: पूरा जीवन हो जाएगा बर्बाद, कभी न करें ये 5 काम

Premanand Ji Maharaj: अपने प्रवचन के जरिए प्रेमानंद जी इंसान को कुछ काम करने से मना करते है. ऐसे काम करने से व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है.

By Shashank Baranwal | December 13, 2024 10:34 PM

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज जाने माने आध्यात्मिक गुरु और संत हैं. इनके पास आम इंसान से लेकर नामी गिरामी व्यक्ति अपने दुख दर्द को लेकर आते हैं. इनकी ख्याति भारत ही नहीं विदेशों में भी है. अपने प्रवचन और सत्संग के माध्यम से श्रद्धालुओं की हर समस्या का जवाब देते हैं. इनके बातें जीवन का मार्गदर्शक बनती हैं. अपने प्रवचन के जरिए प्रेमानंद जी इंसान को कुछ काम करने से मना करते है. ऐसे काम करने से व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है. उन्हें दुख, परेशानी, चिंता हमेशा घेरे रहती है.

Premanad Ji Maharaj Quotes: यहां पढ़िये प्रेमानंद जी के कहे 10 इंस्पिरेशनल कोट्स को

हिंसा कर के कमाया गया धन

प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि जो व्यक्ति हिंसा, छल-कपट और चोरी कर के धन अर्जित करता है, वह एक दिन बर्बाद हो जाता है. उस व्यक्ति का जीवन अंधकार से भर जाता है. ऐसे में व्यक्ति को हमेशा धर्म के रास्ते पर चलकर धन कमाना चाहिए.

न करें खुद की प्रशंसा

प्रेमानंद जी अपने प्रवचन में बताए हैं कि व्यक्ति को अपनी प्रशंसा खुद नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से इंसान की बुद्धि भ्रष्ट और पुण्य नष्ट हो जाता है.

गुस्सा न करें

जो व्यक्ति अपमानित होने के बाद भी गुस्सा नहीं करता है उसको पाप नष्ट हो जाते हैं. अगर अपमान होने पर व्यक्ति गुस्सा होकर बदला लेने की सोचता है तो उसका जीवन बर्बाद हो जाता है.

जरुरतमंद लोगों की रक्षा करें

जो व्यक्ति जरुरत मंद लोगों और पशु-पक्षी की मदद करता है तो उसको पुण्य मिलता है. ऐसा नहीं करने पर उसके सारे पुण्य और कमाई नष्ट हो जाती है.

बिना डरे पाप कर्म करने वाले लोग

प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है कि जो व्यक्ति बिना डरे पाप कर्म करता है उसकी एक न एक दिन दुर्गति निश्चित है.

Also Read: Premanand Ji Maharaj: बार-बार नहीं भटकेगा मन, प्रेमानंद जी महाराज ने बताए स्थिर रखने ये उपाय

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version