Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज अपने भक्तों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं. उनके विचार और प्रवचन जन-जन के लिए उपयोगी साबित होती हैं. उन्हें सुनने के लिए भारत ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु आते हैं. यहां आए हुए श्रद्धालु महाराज जी के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हैं, जिसका प्रेमानंद जी बड़ी सहजता से जवाब देते हैं. कई श्रद्धालु अपनी आर्थिक समस्या से छुटकारा पाने के उपाय पूछते हैं, जिसको लेकर उन्होंने उपाय बताए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं महाराज जी ने आर्थिक तंगी से निजात पाने के क्या-क्या उपाय बताए हैं.
Also Read: Premanand Ji Maharaj Quotes: प्रेमानंद जी महाराज के 10 कोट्स, इन्हें पढ़कर आएगी पॉजिटिविटी
Also Read: Chanakya Niti: भूलकर भी किसी अन्य के सामने न करें ये काम, अकेले करने से ही होगा आपका फायदा
कड़ी मेहनत करना
प्रेमांनंद जी महाराज ने आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के कई बार उपाय बताए हैं. उन्होंने कहा है कि जीवन में कड़ी मेहनत कर के हर चीज को हासिल कर सकते हैं. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा है कि सत्कर्म, भगवान का नाम और कड़ी मेहनत से गरीबी को दूर किया जा सकता है. साथ ही इन बातों को अपनाकर व्यक्ति अपने जीवन में सफल भी होता है.
गरीबों को दान करना
प्रेमानंद जी महाराज ने आर्थिक समस्या से निजात पाने के लिए एक और तरीका बताए हैं. उन्होंने अपने प्रवचन में कई बार कहा है कि व्यक्ति को अपने सामर्थ्य के हिसाब से गरीबों को दान करना चाहिए, क्योंकि दान करने से व्यक्ति कई परेशानियों से निकल सकता है.
बुजुर्गों की सेवा करना
प्रेमानंद जी ने अपने श्रद्धालुओं को यह भी बताए हैं कि बुजुर्गों और असहाय व्यक्ति की सेवा करने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं, जिसकी वजह से उसे कई कष्टों से छुटकारा मिल जाता है.
Also Read: Chanakya Niti: इन स्त्रियों के पास भी न भटके पुरुष, नहीं तो बर्बाद कर देंगी पूरा जीवन
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.