Premanand Ji Maharaj Quotes : दुःख कभी भी हमारे बाहरी कारणों से नहीं आता – पढ़िये ऐसे ही कुछ फेमस कोट्स

Premanand Ji Maharaj Quotes : नीचे दिए गए ये उपदेश को प्रेमानंद जी महाराज के जीवन के गहरे अनुभवों और ज्ञान का प्रतीक हैं, आप भी रोजाना पढ़िये.

By Ashi Goyal | January 13, 2025 9:51 PM
an image

Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत और ज्ञानी थे, जिन्होंने अपने उपदेशों और शिक्षाओं से लाखों लोगों का जीवन बदला. उनके जीवन में निरंतर ध्यान, साधना और आत्मज्ञान की महिमा को बताया गया है. प्रेमानंद जी का दृष्टिकोण जीवन को सरल और शांति से जीने का था. उनके उपदेश आज भी हमें आत्मसाक्षात्कार, शांति और संतुलन की ओर मार्गदर्शन करते हैं:-

  • “दुःख कभी भी हमारे बाहरी कारणों से नहीं आता, यह हमारे मन की स्थिति से उत्पन्न होता है”
  • “जो समय तुम खो चुके हो, उसे वापस नहीं ला सकते, परंतु भविष्य को बेहतर बना सकते हो”

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Quotes : जिसका चरित्र ठीक नहीं वह कभी सुखी नहीं हो पाएगा- कहते है प्रेमानंद महाराज

  • “सच्ची खुशी केवल आत्मज्ञान में है, बाहरी वस्तुएं सिर्फ अस्थायी संतोष देती हैं”
  • “धैर्य और आत्मसंयम ही जीवन की सच्ची शक्ति हैं”
  • “जो दिल से भगवान को याद करता है, उसकी जिंदगी में कभी कोई कमी नहीं होती”
  • “जन्म और मृत्यु केवल शरीर का खेल है, आत्मा शाश्वत है”

यह भी पढ़ें :Premanand Ji Maharaj Quotes: प्रेमानंद के कहे ये 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, रोजाना पढ़िये

  • “हमेशा सत्य बोलो, क्योंकि सत्य कभी नहीं बदलता”
  • “विचारों में शांति और मन में संतुलन ही जीवन का असली सुख है”

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी के ये 10 कोट्स जो महिलाओं के लिए है बेहद आवश्यक

  • “हमारे कार्यों से ही हमारा भविष्य बनता है, इसलिए हर कार्य को पूरी निष्ठा से करें”
  • “सच्ची शक्ति दूसरों को उठाने में है, न कि दूसरों को गिराने में”

यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Quotes: प्रेमानंद जी के 10 कोट्स जो बता रहे हैं जीवन मरण के बीच का अंतर

ये उपदेश प्रेमानंद जी महाराज के जीवन के गहरे अनुभवों और ज्ञान का प्रतीक हैं.

Exit mobile version