Premanand Ji Maharaj Quotes: सुख एवं दुःख की स्थिति सत्य नहीं हैं, पढ़िए ऐसे ही कोट्स

Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी महाराज के उपदेश जीवन को सही दिशा में मार्गदर्शन देने वाले हैं, उन्होंने हमें सुख और दुःख की वास्तविकता को समझाया, यहां पढ़िये इस लेख के। माध्यम से प्रेमानंद जी महाराज के कहे फेमस कोट्स के बारे में.

By Ashi Goyal | November 19, 2024 10:13 PM
an image

Premanand Ji Maharaj Quotes: प्रेमानंद जी महाराज के उपदेश जीवन को सही दिशा में मार्गदर्शन देने वाले हैं, उन्होंने हमें सुख और दुःख की वास्तविकता को समझाया, यह बताते हुए कि बाहरी परिस्थितियां अनस्टेबल हैं, जबकि आत्मा की शांति और संतुलन ही सच्चा सुख है, उनके शब्दों में गहरी आत्मज्ञान की बात है, जो मनुष्य को आंतरिक शांति और समझ की ओर प्रेरित करते हैं, प्रेमानंद जी महाराज का जीवन दर्शन हमें अपने भीतर की शांति और सच्चे सुख की खोज करने की प्रेरणा देता है, यहां पढ़ें कुछ फेमस कोट्स:-

  • “सुख और दुःख की स्थिति सत्य नहीं हैं, यह केवल मन की अवस्था है”
  • “जो अपनी आत्मा को जानता है, वह कभी भी किसी से भयभीत नहीं होता”

Also read : Winter Care Tips: सर्दी के मौसम में फटी एड़ियों को ठीक करें ये 5 टिप्स के साथ, जानिए

  • “समाज की अपेक्षाओं से अधिक अपनी आत्मा की आवाज़ सुनो”
  • “कर्म का फल सुख-दुःख नहीं, आत्मा के शांत होने में होता है”
  • “तुम्हारा सबसे बड़ा गुरु तुम्हारा अंतर्मन है”

Also read : Winter Care Tips: सर्दियों में करें आंखों की केयर ये 5 तरह से, जानिए

  • “मनुष्य जब तक अपने भीतर का सत्य नहीं जानता, तब तक वह शांति से दूर रहता है”
  • “जैसा तुम सोचते हो, वैसा तुम बनते हो”

Also read : Parenting Tips: बच्चों को जरूरी है ये 5 गलत चीजों से दूर रखना, जानिए

  • “जो व्यक्ति अपने भीतर की शांति पा लेता है, वही सच्चा धन्य है”
  • “सच्चा सुख वह है जो आत्मा में हो, न कि बाहरी परिस्थितियों में”

Also read : Weight Loss Tips : केवल हेल्थि डाइट से करें कुछ ही दिनों में वजन कम, फॉलो करें

  • “यदि तुम दूसरों की भलाई के लिए जीते हो, तो तुम्हारी आत्मा परम सुख में रहती है”

इन कोट्स के माध्यम से प्रेमानंद जी महाराज हमें आंतरिक शांति, आत्मज्ञान और संतुलन की ओर मार्गदर्शन करते हैं.

Exit mobile version