Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज एक विचारक और आध्यात्मिक गुरु हैं. वे प्रवचनों और सत्संग के माध्यम से लोगों को जीवन की नई दिशा के बारे में बताते हैं. सरल, सहज और स्पष्ट स्वभाव के कारण प्रेमानंद जी की ख्याति न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी फैली है. वे हमेशा अपने शिष्यों और श्रद्धालुओं को जीवन में सुरक्षा और स्थिरता लाने के लिए धार्मिक कार्यों और मंत्रों के जाप का सुझाव देते हैं. वे ऐसे मंत्रों का भी जाप करने की बात करते हैं जो कि न सिर्फ संकटों से छुटकारा दिलाते हैं बल्कि दुर्घटना से भी बचाने का काम करते हैं. प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इंसान को घर से निकलने से पहले कुछ खास मंत्रों का जाप करना चाहिए, जो कि मन को शांति तो दिलाएगा साथ ही दुर्घटना से भी बचाने का काम करेगा. ऐसे में आइए जानते हैं कि महाराज जी किन मंत्रों के जाप की बात कहते हैं.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया, इंसान की सफलता के राज, जरूर करें फॉलो
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: रविवार नहीं बाल कटवाने का यह है सही दिन, जानें
महाराज हरिवंश जी का जाप
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि घर से बाहर निकलते समय इंसान को महाराज हरिवंश जी के नाम का जाप करना चाहिए. इस नाम का जाप करने से मार्ग सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहता है.
स्वामी व्यास जी का जाप
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि घर से निकलते समय इंसान को स्वामी व्यास जी के नाम का जाप करना चाहिए, क्योंकि व्यास जी वेदों के महान व्याख्याकार थे. इनके नाम जपने से इंसान के ज्ञान और समझ में वृद्धि होती है. व्यास जी के आशीर्वाद से इंसान के जीवन का विकास होता है.
स्वामी हरिदास जी के नाम का जाप
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, घर से बाहर जाते समय इंसान स्वामी हरिदास जी के नाम का भी जाप कर सकते हैं. हरिदास जी के नाम का जप करने से इंसान के जीवन में शारीरिक और मानसिक स्थिरता आती है. इनके जप से इंसान जीवन के विभिन्न पहलुओं पर संतुलन बनाने में माहिर होता है.
सनातन जी की जय
प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार, जो इंसान सनातन धर्म में आस्था और श्रद्धा रखता है उसे सनातन जी की जय करना चाहिए. इसका जाप करने से इंसान सुखी जीवन की तरफ बढ़ता है.
रूप जी की जय
रूप जी का जप करने से इंसान मानसिक और आत्मिक रूप से सशक्त होता है. इसके जरिए इंसान जीवन के हर मुश्किलों को आसानी से हल कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: इन 5 जगहों पर रहे मौन, वरना होगी कई समस्याएं
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.