Premanand Ji Maharaj: इन 5 जगहों पर रहे मौन, वरना होगी कई समस्याएं
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने इंसान को इन 5 जगहों पर मौन रहने की सलाह देते हैं.
Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज की साख भारत ही नहीं दुनिया में भी पहुंच चुकी है. उनके दर्शन और सत्संग के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, जिसमें आम से लेकर नामचीन लोग शामिल रहते हैं.उनकी बातें लोगों के लिए पथ प्रदर्शक का काम करती हैं, जो भी भक्त या इंसान उनकी बातों को अमल में लाता है. निश्चित ही वह एक सफल इंसान बनता है. प्रेमानंद जी प्रवचन में भक्तों को सद्मार्ग पर चलने की बात कहते हैं. साथ ही कुछ चीजों के लिए मना भी करते हैं. ऐसे ही महाराज ने कुछ जगहों पर लोगों को शांत रहने की सलाह देते हैं.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: शादीशुदा जिंदगी रहेगी खुशहाल, प्रेमानंद जी महाराज ने दिए 2 मूल मंत्र
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया चिंता से मुक्ति होने का उपाय, आप भी जानें
माला जपते समय रहें मौन
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इंसान को माला जपते समय मौन रहना चाहिए. जब तक माला का जाप पूरा न हो जाए तब तक किसी से बात नहीं करनी चाहिए. नहीं तो आपके माला जपने का कोई अर्थ नहीं रह जाएगा.
भोजन करते समय बात करने से बचें
प्रेमानंद जी महाराज बताते हैं कि व्यक्ति को भोजन करते समय या कुछ खाते समय बात करने से बचना चाहिए, क्योंकि बात करते समय सांस लेने वाली नली खुल जाती है. जिससे भोजन उस नली में फंस जाता है. इसकी वजह से खांसी और दम घुटने की समस्या हो सकती है.
शौच करते समय रहें मौन
आज के समय ज्यादातर लोग शौच करते समय भी मोबाइल पर किसी से बात करते हैं. प्रेमानंद जी महाराज ने ऐसे ही लोगों के लिए कहा है कि शौच करते समय व्यक्ति को मौन रहना चाहिए. यह माना जाता है कि बात करने से हानिकारक कीटाणु शरीर के अंदर चले जाते हैं, जो कि शरीर के लिए हानिकारक साबित होते हैं.
हवन करते समय न करें बात
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, जब व्यक्ति हवन करता है तो उसे मौन रहना चाहिए. इस वक्त इंसान को सिर्फ भगवान ही ध्यान करना चाहिए और मन ही मन उनकी प्रार्थना करना चाहिए. ऐसे समय फिजूल की बात करने से व्यक्ति को जो लाभ मिलने वाला होता है वह नहीं मिलता है.
रास्ते में चलते हुए न करें बात
प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि इंसान को रास्ते में चलते हुए बात नहीं करना चाहिए. अगर चलते हुए किसी का फोन भी आ जाए तो बात चलते-चलते बात करने के बजाय कहीं रुक कर बात कर लें.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: जीवन में जरूर होंगे सफल, प्रेमानंद जी महाराज की इन विचारों को रखें याद
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.