Premanand Ji Maharaj: प्रेमानन्द जी महाराज ने बताया सच्चे दोस्त में होते हैं ये गुण

Premanand Ji Maharaj: इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि प्रेमानंद जी महाराज से जब एक व्यक्ति ने यह प्रश्न किया कि कोई आपका सच्चा मित्र है या नहीं इस बात की कैसे पहचान करें तो इस बात पर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या उत्तर दिया.

By Tanvi | November 7, 2024 11:29 AM
an image

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानन्द जी महाराज एक ऐसे संत है, जिनके पास भक्त अपने कई सारे सवाल लेकर जाते हैं और महाराज जी से यह उम्मीद करते हैं कि वो सारे प्रश्नों को सुनकर उनका उत्तर दें. प्रेमानंद जी महाराज जी भक्तों के प्रश्नों का ऐसा उत्तर देते नजर आते हैं, जिससे उन्हें संतोष की प्राप्ति होती है. वृंदावन में रहने वाले प्रेमानंद जी महाराज से जिस भी व्यक्ति को मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है, वो उस मुलाकात में महाराज जी से अपने सांसारिक और आध्यात्मिक जीवन में चल रहे प्रश्नों का उत्तर जानना चाहता है. इस लेख में आपको यह बताया जा रहा है कि प्रेमानंद जी महाराज से जब एक व्यक्ति ने यह प्रश्न किया कि कोई आपका सच्चा मित्र है या नहीं इस बात की कैसे पहचान करें तो इस बात पर प्रेमानंद जी महाराज ने क्या उत्तर दिया.

यह था प्रश्न

प्रेमानंद जी महाराज के सत्संग के दौरान भक्त उनसे कई तरह के प्रश्नों का उत्तर जानना चाहते हैं और महाराज जी भी अपने ज्ञान और अनुभवों के आधार पर भक्त के मन में चल रहे सभी प्रश्नों का उत्तर देते हैं. महराज जी के सत्संग के दौरान एक व्यक्ति ने उसने ऐसा ही एक प्रश्न किया, भक्त का महाराज जी से यह प्रश्न था कि सच्चे मित्र की पहचान कैसे की जाए, इसका तरीका उसे पता नहीं है.

Also read: Premanand Ji Maharaj: कोटा के छात्र ने महाराज जी से पूछा असफलता के डर से कैसे बाहर निकलें

Also read: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानन्द महाराज ने बताया कोई बुरा इंसान मदद मांगे तो क्या करें

महाराज जी ने बताए सच्चे मित्र के गुण

भक्त के सवाल को सुनकर महाराज जी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपके लिए त्याग करे और बस आपको खुश देखना चाहे तो उसके ये गुण और कर्म इस बात का संकेत देते हैं कि वो आपका अच्छा मित्र है और आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा, लेकिन अगर आप किसी ऐसे मित्र के साथ रह रहे हैं, जो आपके समय को व्यर्थ चीजों में लगाने के लिए आपको प्रोत्साहित करता रहता है तो, ऐसे मित्र से आपको बचकर रहना चाहिए, क्योंकि ऐसे मित्र आपके भविष्य को अंधकार में डाल सकते हैं.

Also read: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने बताया कोई प्यार में धोखा दे तो क्या करें

Exit mobile version