Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज की ख्याति आज भारत ही नहीं दुनिया के कई देशों में भी है. उनके पास समस्याओं को लेकर आम इंसान से लेकर नामी गिरामी व्यक्ति भी आते हैं. वे अपने सत्संग और प्रवचन में आध्यात्मिक सवालों से लेकर व्यक्ति की निजी और पारिवारिक समस्याओं के सवाल का जवाब देते हैं. ऐसे में एक बार उनसे एक श्रद्धालु ने अपने सपने में आए दिवंगत रिश्तेदारों के आने के संकेत के बारे में पूछा था. आइए जानते हैं कि प्रेमानंद जी महाराज ने इस तरह के सपने को लेकर क्या बात बोले हैं. साथ ही ऐसे सपनों के बाद क्या करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज ने अमीर बनने के दिए ये बेहतरीन सुझाव, जानें
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: घर में विवाद होने पर ध्यान रखें प्रेमानंद जी महाराज की ये बातें, दूर हो जाएंगे क्लेश
प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा?
प्रेमानंद जी महाराज के मुताबिक, सपने तीन तरह के होते हैं. एक सपने में दिवंगत रिश्तेदार नजर आते हैं. दूसरे में भगवान या साधु-संत नजर आते हैं और तीसरे सपने में ऐसा होता है जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता है. साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा जुड़ाव कई लोगों से होता है. ऐसे लोगों का सपने में आना कोई बड़ी बात नहीं है.
जानें ऐसा सपना दिखे तो क्या करें?
- प्रेमानंद जी महाराज ने के मुताबिक ये सपने ज्यादा सोचने योग्य नहीं होते हैं. इन्हें गंभीरता से नहीं लेना चाहिए.
- जो भी दिवंगत रिश्तेदार दिखे उनके नाम पर धर्म-कर्म का काम कर देना चाहिए.
- दिवंगत रिश्तेदार को सपने में देखने पर गाय को रोटी या घास खिलाना चाहिए. इससे मृत आत्मा को संतुष्टि मिलती है.
- इसके अलावा, आप संपन्न हैं तो अपनी सामर्थ्य के आधार पर भागवत कथा का आयोजन कर सकते हैं.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.