कोरोना संकट के बीच घर की छत पर तैयार करें हरा भरा टेरेस गार्डन

कोरोना संकट के बीच कोई भी अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं जाना चाहता. महामारी के कारण लंबे समय से घरों में रहनेवाले बच्चे अब पार्क की कमी महसूस कर रहे हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए भी ताजी हवा ले पाना मुश्किल हो गया है. कोरोना के इस दौर में यदि आप अपने परिजनों को घर पर रहते हुए बगीचे का लुत्फ उठाने का मौका देना चाहते हैं, तो टेरेस गार्डन से इस ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं.

By दिल्ली ब्यूरो | June 11, 2020 5:49 PM
an image

कोरोना संकट के बीच कोई भी अनावश्यक रूप से घर के बाहर नहीं जाना चाहता. महामारी के कारण लंबे समय से घरों में रहनेवाले बच्चे अब पार्क की कमी महसूस कर रहे हैं. वहीं बुजुर्गों के लिए भी ताजी हवा ले पाना मुश्किल हो गया है. कोरोना के इस दौर में यदि आप अपने परिजनों को घर पर रहते हुए बगीचे का लुत्फ उठाने का मौका देना चाहते हैं, तो टेरेस गार्डन से इस ख्वाहिश को पूरा कर सकते हैं. प्रकृति से प्रेम और बागवानी का शौक रखने वाले तमाम लोगों की ख्वाहिश को टेरेस गार्डन के जरिये पूरा किया जा सकता है. टेरेस गार्डन घर में बगिया की कमी को बखूबी पूरा करता है. इसे कोई भी अपने घर की छत या बालकनी पर तैयार करवा सकता है.

छत पर तैयार करें अपनी बगिया :

टेरेस गार्डन बनाने के लिए सबसे पहले घर के रूफ स्लैप यानी छत की मजबूती पर ध्यान दिया जाता है. छत की मजबूती को देखकर ही बगीचे का डिजाइन तैयार किया जाता है. इसके बाद दूसरी ध्यान देनेवाली बात होती है वॉटर प्रूफिंग. टेरिस गार्डन के पौधों में पानी डालने के बाद कहीं भी लीकेज न हो और बगीचे की सीलन सीलिंग की तरफ न जाये, इसके लिए वॉटर प्रूफिंग की जाती है. इसमें पौधों में पानी डालने के बाद अतिरिक्त पानी के निकास की सुविधा पर भी ध्यान दिया जाता है. ताकि गार्डन के नीचे बने कमरे सुरक्षित रहें.

आसान है बगीचे की देखभाल :

टेरेस गार्डन तैयार करने में इस्तेमाल की जानेवाली मिट्टी और पेड़-पौधों के चयन में भी विशेष सावधानी बरती जाती है. बगीचे में असली घास लगाने के लिए ऐसी मिट्टी का प्रयोग किया जाता है, जो पानी को ज्यादा देर तक न रोके और कम से कम पानी में घास को नमी पहुंचाती रहे. इसके अलावा टेरेस गार्डन में टैप रूट की बजाय फाइबर रूट यानी छोटी-छोटी जड़ों वाले पेड़-पौधों को प्रमुखता दी जाती है. टैप रूट काफी गहराई तक फैलती है. इनमें सतह को भेदने की क्षमता भी होती है, जिससे इनके कारण छत में दरार पड़ने का डर रहता है.

टेरेस गार्डन में बांस का पेड़, मनी प्लांट, ताड़ का पेड़, फूलों और जड़ी बूटियों के पौधे लगाना अच्छा होता है. ये पौधे बगीचे को खूबसूरत भी बनाते हैं और इनकी जड़ें भी काफी हल्की होती हैं. इनसे छत को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचने का डर नहीं होता. बगीचे की देखभाल के लिए वक्त-वक्त पर पौधों में कीटनाशक का छिड़काव और सामान्य देख-रेख ही मुख्य है. सच तो यह है कि टेरेस गार्डन को साधारण बगीचे से कम ही देखभाल की जरूरत होती है. आप चाहें, तो टेरेस गार्डन में ही अपनी मनपसंद सब्जियां बो कर इसे किचन गार्डन भी बना सकती हैं.

सेहत और स्वाद की हरियाली :

किचन गार्डन घर में तैयार किया जानेवाला ऐसा बगीचा है, जिसमें आप अपनी मनपसंद सब्जियां उगा सकती हैं. किचन गार्डन तैयार करने के लिए बड़े से लॉन या बगीचे की जरूरत नहीं होती. आप अपने छोटे से घर या अपार्टमेंट की बालकनी, गैलरी, खिड़की या कोई भी ऐसी जगह जहां सूरजकी धूप आती हो, इसे तैयार कर सकती हैं.

किचन गार्डन की सब्जियां :

किचन गार्डन तैयार करने से पहले आपको यह निर्धारित करना होता है कि आप कौन-कौन-सी सब्जियां उगाना चाहती हैं. यदि आपके पास जगह की कमी है, तो आप गमले या कंटेनरों में भी अपना किचन गार्डन तैयार कर सकती हैं. इन गमलों में बैगन, टमाटर, हरी प्याज, मूली, शिमला मिर्च, सलाद में इस्तेमाल की जाने वाली हरी सब्जियां जैसे खीरा, सलाद की पत्ती, धनिया, पुदीना और मीठी नीम उगा सकती हैं. प्याज और आलू जैसी सब्जियां उगाने के लिए थोड़ी ज्यादा जगह की जरूरत होती है. इनके लिए आपको किसी बड़े कंटेनर का प्रयोग करना होगा या फ़िर बड़ी क्यारी तैयार करनी पड़ेगी.

कंटेनर का चयन :

सब्जियां बोने के लिए गमले या कंटेनर का चयन करते वक्त यह जानना बेहद जरूरी होता है कि आप जिस कंटेनर में सब्जी बोने जा रही हैं, वह उसकी वृद्धि के लिए सही है या नहीं. मीठी नीम और मिर्ची जैसी सब्जियों के पौधे को बढ़ने के लिए 6 से 10 इंच गहरे गमले या कंटेनर की आवश्यकता होती है, वहीं खीरे और शिमला मिर्च के हरे पौधे को 4 से 8 इंच गहरे कंटेनर की जरूरत होती है. बैंगन और टमाटर के पौधों को फलने-फूलने के लिए थोड़े बड़े कंटेनरों की जरूरत होती है. इनके लिए आप लगभग 20 लीटर के कंटेनर का प्रयोग कर सकती हैं.

सुंदरता पर दें ध्यान :

पेड़-पौधों, हरी घास और बैठने के लिए पोर्टेबल फर्नीचर की मदद से सुंदर टेरेस गार्डन तैयार किया जा सकता है, लेकिन आजकल लोग अपने टेरेस गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए विशेष प्रकार की मूर्तियों, शो पीस, झरनों और सजावट के अन्य सामान का इस्तेमाल करना भी पसंद करते हैं. इसे देखते हुए आप भी अपने बगीचे को डिजाइनर लाइटों व सजावट के अन्य सामानों से सजा सकते हैं.

Exit mobile version