16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Promise Day 2023: 11 फरवरी को प्रॉमिस डे पर साथी से करें ये वादें, ऐसे मनाएं ये खास दिन

Promise Day 2023: प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है और जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है, हम सभी प्यार के इस हफ्ते और महीने को सेलिब्रेट करने के लिए उत्साहित हैं. वैलेंटाइन डे 7 फरवरी 2023 से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है.

Promise Day 2023: प्रॉमिस डे वैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है और जैसे-जैसे वैलेंटाइन डे नजदीक आ रहा है, हम सभी प्यार के इस हफ्ते और महीने को सेलिब्रेट करने के लिए उत्साहित हैं. वैलेंटाइन डे 7 फरवरी 2023 से शुरू होता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ समाप्त हो जाता है.

ऐसे में वैलेंटाइन वीक के पांचवे दिन प्रॉमिस डे के मौके पर प्रेमी जोड़े सुख-दुख में साथ रहने का वादा करते हैं. वे एक रिश्ते के लिए प्रतिबद्ध होते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कमियां उन्हें अलग न होने दें. जब कोई व्यक्ति वादा करता है, तो वे एक वफादार और भरोसेमंद रिश्ते के लिए खास होते हैं. आइए जानते हैं वो तरीके जिनसे प्रॉमिस डे (Promise Day 2023) को खास तरीके से मना सके-

Also Read: Happy Promise Day 2023 Wishes Live Updates: वादा रहे प्यार से … प्रॉमिस डे पर अपने चाहने वाले को भेजें मैसेज
Promise Day 2023: कैसे मनाएं प्रॉमिस डे

  • आप अपने स्पेशल वन को प्रभावित करने के लिए एक हाथ से बना कार्ड बना सकते हैं और उस कार्ड में प्यारे छोटे वादे लिख सकते हैं.

  • आप एक सजा हुआ बॉक्स या टोकरी में गिफ्ट हैंप्पर्स तैयार कर सकते हैं. जिसमें कुछ वादे लिखा हो आप कभी तोड़ेंगे नहीं.

  • आप फूलों का एक गुलदस्ता उपहार में दे सकते हैं, जिसमें एक फूल आपके द्वारा अपने साथी से किए जाने वाले हर छोटे-छोटे वादे को दर्शाता है.

  • आप अपने पार्टनर को एक प्रॉमिस रिंग गिफ्ट कर सकते हैं जो उन लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है जो लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते की इच्छा रखते हैं और उन्हें अपना परफेक्ट मैच मिल गया है.

  • आप अपनी पत्नी या प्रेमिका को एक खास संदेश या वादे के साथ वेल शो गिफ्ट कर सकते हैं.

  • आप कॉफी मग पर कप्लस के नाम वाली एक कप गिफ्ट कर सकते हैं. जिसपर आप वादे भी लिख सकते हैं, साथ ही मग पर फोटो भी छपवा सकते हैं.

Happy Promise Day 2023

वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,

हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,

तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,

हम मर भी जाए पर तुझे रोने नहीं देंगे।

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 

कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है।
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है। 

Happy Promise Day 

Happy Promise Day 2023

ये वादा है हमारा,

कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,

जो गए तुम हमें भूलकर,

ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023

किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है,

जब तक उसमें शर्ते नहीं होती,

एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते,

जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती।

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023

मेरा वादा है ये तुमसे 

कि तुम्हे इतना प्यार दूंगा,

दुनिया में कही भी मोहब्बत के हवाले से जो बात

निकलेगी हमारा नाम जरूर आएगा।

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023

वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,

कोशिश यही रहेगी तुम्हें ना सताएंगे,

जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना हमें,

मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023

हम जब भी साथ होंगे,

दो जिस्म एक जान होंगे,

आओ कर ले ये वादा,

हम कभी ना जुदा होंगे।

Happy Promise Day 2023

Happy Promise Day 2023

किसी की मोहब्बत तभी पूरी होती है,

जब तक उसमें शर्ते नहीं होती,

एहसास और ख्याल तब तक मुक्कमल नहीं होते,

जब तक उसमें वादें और कसमें नहीं होती।

Happy Promise Day 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें