Promise Day Shayri: प्रॉमिस डे पर हर प्यार करने वाला अपने प्यार का इजहार कुछ अलग अंदाज में करना चाहता है. यह दिन हर रिश्ते के लिए बहुत खास होता है लेकिन प्रेमी जोड़ों के लिए और भी खास मौका होता है जब वे अपने पार्टनर से अपने प्यार का वादा करते हैं. यह दिन प्यार के वादे को मजबूत बनाने का एक अवसर है जब आप अपने प्रियजन को वादा करते हैं कि आप उनके साथ हमेशा रहेंगे और उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे. अगर आप भी अपने पार्टनर को प्यार का वादा करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाएं हैं स्पेशल प्रॉमिस डे शायरियां जिसे आप अपने पार्टनर को शायराना अंदाज में प्रॉमिस कर उन्हें इम्प्रेस कर सकते हैं.
हर पल के रिश्ते का वादा हैं तुमसे
अपनापन कुछ इतना ज्यादा हैं तुमसे
कभी ना सोचना के भूल जायेंगे तुम्हे
जिन्दगी भर का साथ देंगे ये वादा है तुमसे.
हैप्पी प्राॅमिस डे
अगर आपने मुझे लाखों में चुना है ,
तो मेरा भी वादा है आप से,
करोड़ों की भीड़ में
खोने नही दूंगा आपको.
हैप्पी प्राॅमिस डे
हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है ,
हर पल तुम्हे प्यार करेंगे ये इरादा है,
कयामत तक रहेगा साथ ये वादा है.
हैप्पी प्राॅमिस डे
जब कभी खुद को तन्हा पाओगे
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएँगे हम इतनी खुशियां
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुराओगे.
हैप्पी प्राॅमिस डे
मोहब्बत होगी हद से ज्यादा
चाहेंगे तुझे खुद से ज्यादा
वादा है तुम्हें अपना बना के रखेंगे ऐसे
की तुम रहोगे मुझ में मुझ से ज्यादा.
हैप्पी प्राॅमिस डे
वादा है कभी ना होगी दुरी तुमसे हमारी,
हर लम्हा रहेगी चाहत तुम्हारी,
पल पल चाहेंगे तुम्हें इस कदर की,
एक पल भी तुम्हें कमी महसूस ना होगी हमारी.
हैप्पी प्राॅमिस डे
खुशबू की तरह मेरी हर साँस में,
प्यार अपना बसाने का वादा करो,
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के है,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो.
हैप्पी प्राॅमिस डे
कहूं खुदा सें क्या मैं आपके वास्ते,
जिन्दगी की सारी बहार मिले आपके रास्ते,
ये वादा रहा हमारा आपसे,
कभी जुदा ना होंगे हम आपसे.
हैप्पी प्राॅमिस डे
इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी
Also Read : Valentine Week 2025 : आ गया प्यार के इजहार का महीना, खुल कर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन वीक