Propose Day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे Love You Too

Propose Day 2024: अगर आप भी इस प्रपोज डे अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं और उस लम्हे को बेहद ही खास बनाना चाहते हैं तो ये हैं आप के लिए कुछ यूनिक प्रपोजल आइडियाज.

By Saurabh Poddar | February 7, 2024 1:53 PM
undefined
Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 10

प्रपोजल किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे स्पेशल लम्हा होता है. ये एक नए जीवन की या अपने रिश्ते में एक नए पड़ाव की शुरुआत होती है. इस प्रपोज डे अपने प्यार को इन यूनिक आइडियाज से प्रपोज करें, ताकि वो चाह कर भी ना नहीं बोल पाएं.

Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 11

खुले आसमान में तारों के नीचे करें प्रपोज

शहर के शोर शराबे से दूर अपने शहर के किसी कोने में जाएं, वहां एक खाली जगह चुनकर खुले आसमान के नीचे टेंट लगाएं, थोड़ी सी सजावट करें और ठंडी हवाओं में खुले आसमान के नीचे तारों की रौशनी में अपने पार्टनर को प्रपोज करें.

Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 12

समुद्र किनारे करें प्रपोज

अपने पार्टनर को किसी समुद्र के तट पर लेकर जाएं, रेत पर अपने हाथों से उनके लिए कुछ लिखें, या आप किसी सैंड आर्टिस्ट की मदद से रेत पर अपने पार्टनर की तस्वीर भी बनवा सकते हैं, इसके बाद समुद्र की लहरों और धूप की किरणों के आगे अपने पार्टनर को प्रपोज करें, ऐसी लाइटिंग में फोटोज काफी बढ़िया आएंगी तो फोटोज जरूर खिचवाएं.

Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 13

आसमान के बीच ओ बीच करें प्रपोज

जरा सोचिए, कैसा लगेगा अगर आप जमीन से इतनी ऊंचाई पर हो कि आप को पूरी दुनिया छोटी सी नजर आ रही हो. एक हॉट एयर बैलून अरेंज करें, और जब वो आसमान की ऊंचाइयों में हो तो उस खूबसूरत नजारे के बीच अपने पार्टनर को प्रपोज करें, ऐसा करना बेहद ही रोमांटिक और स्पेशल साबित हो सकता है.

Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 14

अपनी पहली डेट को करें रीक्रिएट

ऐसा माना जाता है कि किसी भी रिश्ते में जो शुरू का दौर होता है वो लोगों के दिलों में हमेशा के लिए छप जाता है, ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ आप जब पहली बार मिले थे या पहली बार डेट पर गए थे, उस लम्हे को दोबारा से रीक्रिएट कर सकते हैं और उस दौरान अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं, ऐसा करने से आप दोनों की यादें भी ताजा होंगी और वो लम्हा और भी खास हो जायेगा.

Also Read: Rose Day Gift Ideas : अपने रोज डे को बनाएं खास इन यूनिक उपहारों के साथ
Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 15

पिकनिक डेट प्लान करें

अपने पार्टनर के साथ किसी शांत और सुंदर जगह पर एक पिकनिक प्लान करें , वहां अपना मनपसंद खाना लेकर जाएं और पिकनिक के बीच अपनी पार्टनर को प्रपोज कर के सरप्राईज करें.

Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 16

अपने प्यारे पेट को शामिल कर के अपने पार्टनर को प्रपोज करें

अगर आप का पार्टनर पेट लवर है, तो अपने खास प्रपोजल में अपने पेट को शामिल करें और एक प्यारा सा प्रपोज डेट अरेंज करें, आप के प्यारे पेट आप के लम्हे को और भी खास बना सकते हैं.

Also Read: Valentine’s Day Gifts For Him: वैलेंटाइन डे को बनाएं और भी खास, इन युनिक गिफ्ट आइडियाज के साथ
Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 17

म्यूजिकल डेट प्लान करें

अगर आप का पार्टनर म्यूजिक लवर है तो आप किसी रेस्तरां में उनके फेवरेट गानों की प्लेलिस्ट बना कर प्ले करवा सकते हैं और उन्हें खुबसूरत गानों के बीच उन्हें प्रपोज कर सकते हैं. उनके पसंदीदा गानें उनके खास पल में चार चांद लगा सकते हैं.

Propose day 2024: कैसे करें प्रपोज कि आपका पार्टनर कह दे love you too 18

किसी ऐतिहासिक जगह पर प्रपोज करें

भारत की बात की जाए तो यहां पर कई ऐसी जगहें हैं जो पुराने राजा महाराजाओं ने अपने प्यार के लिए बनवाया था, आप ऐसी किसी जगह का चुनाव कर उस प्यार की इमारत के सामने अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं.

रिपोर्ट- पुष्पांजलि

Also Read: Propose Day 2024: प्यार के इजहार का प्रतीक है प्रपोज डे, जानें कब और क्यों मनाया जाता है ये खास दिन

Next Article

Exit mobile version