Propose Day Quotes : प्रेमियों के दूसरे दिन को करें सेलिव्रेट, पार्टनर को करें इंप्रेस ये रोमांटिक कोट्स के साथ

Propose Day Quotes : यह दिन वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है और 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को रोमांटिक तरीके से सरप्राइज देते हैं आप भी ले सकते हहै इन कोट्स का सहारा.

By Ashi Goyal | February 8, 2025 6:52 AM

Propose Day Quotes : प्रपोज डे एक खास दिन होता है जब प्रेमी-प्रेमिका अपने दिल की बात एक-दूसरे से साझा करते हैं और प्यार का इजहार करते हैं. यह दिन वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है और 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को रोमांटिक तरीके से सरप्राइज देते हैं और अपने रिश्ते को और मजबूत बनाते हैं. प्रपोज डे के माध्यम से हम अपने प्यार को शब्दों और कृतियों के जरिए व्यक्त करते हैं, इन बातों का ले सकते हहै सहारा :-

Propose day quotes : प्रेमियों के दूसरे दिन को करें सेलिव्रेट, पार्टनर को करें इंप्रेस ये रोमांटिक कोट्स के साथ 2
  • “तुम्हारे बिना मेरी दुनिया अधूरी है, क्या तुम मेरी दुनिया बनोगी?”
  • “मुझे तुम्हारे साथ हर पल बिताना है, तुमसे प्यार करने की कोई वजह नहीं चाहिए”
  • “तुमसे मिलकर ऐसा लगा जैसे मैं अपनी खोई हुई खुशी को फिर से पा रहा हूं”

यह भी पढ़ें : वेंलेंटाइन वीक में कर लीजिए ये उपाय, खोया हुआ प्यार आ सकता है वापस

  • “तुम मेरे लिए वो ख्वाब हो जिसे मैं हर रोज़ जीता हूं”
  • “सच्चा प्यार तब होता है जब दिल और आत्मा एक-दूसरे से मिलते हैं, और तुम वो हो”
  • “तुम्हारी आंखों में वो जादू है जो मुझे हर रोज़ प्यार में डूबो देता है”

यह भी पढ़ें : वैलेंटाइन वीक 2025 पर बन रहा है ग्रहों का महासंयोग, इन राशि के जातकों की खुल सकती है किस्मत

  • “तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी हो, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा”
  • “मैं तुमसे प्यार नहीं करता, मैं तुम्हें अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाना चाहता हूं”

यह भी पढ़ें : Valentines Day Recipe : अपने दिल की बात का करें ईजहार, सरप्राइज करें ये हार्ट केक के साथ

  • “तुम्हारे बिना ये दिल कभी पूरा नहीं हो सकता, क्या तुम मेरे साथ अपना जीवन बिताओगी?”

यह भी पढ़ें : Valentines Day Recipe : पार्टनर को कीजिए इंप्रेस और ट्राई कीजिए ये चीसी हार्ट पिज्जा, जानें विधि

  • “तुम मेरे दिल का हिस्सा हो, और मैं चाहता हूं कि यह हिस्सा हमेशा तुम्हारा रहे”

Next Article

Exit mobile version