18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Propose Day Shayari: प्रपोज डे पर शायराना अंदाज में करें प्यार का इजहार, एक बार में बोल देगी ‘हां’

Propose Day Shayri: 8 फरवरी, प्रपोज डे का दिन कल है. अगर आप भी इस खास दिन पर अपने पार्टनर को दिल की बात कहना चाहते हैं तो आप उन्हें शायराना अंदाज में प्रपोज कर सकते हैं और खास होने का अहसास दिला सकते हैं. इसलिए हम आपको आज ऐसे ही कुछ शायरी बताएंगे जिससे आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं.

Propose Day Shayari: वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रोपोज डे होता है, जो सभी जोड़ों के लिए बेहद ही खास है क्योंकि रोज डे के बाद इस दिन प्रेमी अपने पार्टनर को अपनी दिल की बात कहते हैं और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराते हैं. यह दिन प्यार के इजहार का दिन है. जब आप अपने प्यार का इजहार करते हैं और अपने पार्टनर को बताते हैं कि वह आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है. अगर आप भी इस दिन अपने पार्टनर को अपनी दिल की बात कहना चाहते हैं तो आप उन्हें शायराना अंदाज में प्रपोज कर खास होने का अहसास दिला सकते हैं. इसलिए हम आपको आज ऐसे ही कुछ शायरी बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं…

खुलकर ये बात स्वीकार करता हूं,
कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं,
आज प्रपोज डे है इसीलिए,
अपने प्यार का इजहार करता हूँ

तेरे हंसते दिल में कभी गम न हो,
तेरी मुस्कुराती आंखे कभी नम न हो,
दुआ करते हैं ऐसा कोई दिन न हो,
जब मेरे साथ तुम न हो.

रब से आप की ख़ुशी मांगते हैं,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते हैं,
सोचते हैं आपसे क्या मांगे
चलो आप से उमर भर कि मोहब्बत मांगते हैं

इस एहसास में ख़ुशी है,
पर इसे मैं दिखा नहीं सकता,
प्यार करता हूँ तुमसे,
मैं चाह कर भी छुपा नहीं सकता

कितना प्यार है तुमसे, ये जान लो,
जिंदगी हो आप, यह बात मान लो,
तुम्हें देने के लिए, मेरे पास कुछ नहीं,
बस एक जान है, जब जी चाहे मांग लो

तेरी खुशियों को सजाना चाहता हूं,
तुझे देख कर मुस्कुराना चाहता हूं,
मेरी जिंदगी में क्या अहमियत है तेरी,
यह लफ्जों में नहीं पास आकर बताना चाहता हूं

अपनी मोहब्बत से सजाना है तुझको,
कितनी चाहत है यह बताना है तुझको,
राहों में बिछा के मोहब्बत अपनी,
प्यार के सफर पर ले जाना है तुझको.

लेने दो मुझे तुम अपने
लेने दो मुझे तुम अपने
ख्वाबों की तलासी,
मेरी नींद चोरी हो गयी है
और मुझे शक
तुम पर है.

इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी

ALSO READ: Farewell Saree Ideas: फेयरवेल में सबकी नजर आप पर ही टिकेंगी, जब आप पहनेंगी ये साड़ियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें