Psychology Tips: सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके लिए क्या चल रहा है? इन टिप्स और ट्रिक्स से जानें
Psychology Tips: किसी के मन के बात को जानना बहुत ही मुश्किल है. पर साइकोलॉजी के कुछ टिप्स का इस्तेमाल कर आप सामने वाले के हाव-भाव से आप अंदाजा लगा सकते हैं किसी के मन की बात को.
Psychology Tips: रोजाना हम लोगों से मिलते रहते हैं. कभी किसी समारोह में तो, कभी काम के सिलसिले में. आप में से कई लोग इंटरव्यू भी देते होंगे. इन सब परिस्थितियों में हमारी यही कोशिश रहती है कि हमारा इंप्रेशन सामने वाले पर अच्छा रहे. किसी भी इंसान के दिमाग में क्या चल रहा है यह जानना किसी सुपर पावर से कम नहीं है. मगर साइकोलॉजी की कुछ टिप्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल कर के सामने वाला हमारी बातों को किस तरह से ले रहा है यह जान सकते हैं. जब हम किसी से बात करते हैं तब शब्दों पर तो हम काबू रख सकते हैं पर जाने अनजाने हमारे हाव-भाव कुछ अलग ही संदेश देते नजर आते हैं. तो आइए जानते हैं कैसे आप किसी के मन की बात को जान सकते हैं इन साइकोलॉजिकल ट्रिक्स की मदद से.
क्या सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद करता है ?
हम सभी को ये जानने की इच्छा रहती है कि कहीं कोई हमें पसंद तो नहीं करता. आप सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज से यह अंदाजा लगा सकते हैं कि उसके मन में आपके लिए क्या है. अगर सामने वाला व्यक्ति आपकी तरफ अक्सर देखता है तो और आपसे आंखें मिलाने की कोशिश करता है तो ये एक इशारा हो सकता है कि सामने वाला व्यक्ति आपको पसंद करता है. वो आपसे ठीक तरीके से नजरें नहीं मिला पाते हैं. अगर कोई व्यक्ति आपको पसंद करता है तो, वो आपके सामने नर्वस नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Personality Traits: पर्स पकड़ने के तरीके से जानें कैसी है आपकी पर्सनालिटी
यह भी पढ़ें:Personality Traits: पसंदीदा चाय की चुस्की खोलेगी आपके व्यक्तित्व के गहरे राज, जानिये अपना स्वभाव
कहीं सामने वाला व्यक्ति झूठ तो नहीं बोल रहा है ?
अगर आपसे कोई व्यक्ति किसी बात को लेकर झूठ बोल रहा है या फिर कोई बात को छुपा रहा है तो इस बात का पता लगाना बहुत मुशकिल है. पर अगर आप किसी के मन के बात को जानना चाहते हैं तो आप इन टिप्स का उपयोग कर सकते हैं. जब भी कोई झूठ बोलता है तो वो इंसान सही तरीके से आंखें मिल कर बात नहीं कर पता है. आप बोलने के तरीके से भी जान सकते हैं कि सामने वाला आपसे झूठ बोल रहा है. झूठ बोलते समय अक्सर लोग अपने सामान्य तरीके के बातचीत के अंदाज से अलग बात करते हैं. जैसे जल्दी-जल्दी बोलना या फिर ऊंची आवाज में बातों को कहना.
यह भी पढ़ें: Personality Test: कौन सा मौसम है आपका पसंदीदा? जवाब बताएगा आपके गहरे राज
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.