पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों को ऐसे करें रीयूज

Puja Flowers: अगर आपके सामने भी रोज यह समस्या खड़ी हो जाती है कि पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों को कैसे रीयूज किया जाए, तो इस लेख में कुछ बहुत अच्छे उपाय दिए गए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं.

By Tanvi | October 19, 2024 3:46 PM

Puja Flowers: पूजा-पाठ के दौरान भगवान को श्रद्धा पूर्वक कई सामग्रियां चढ़ाई जाती हैं, जिनमें फूल, बत्ती जैसी कई चीजें शामिल होती है. इन चीजों को जब भगवान को अर्पित किया जाता है तो, इन चीजों में भी पूजा की दिव्यता आती है, इसलिए पूजा के बाद इन चीजों को कूड़ेदान में फेंकना सही नहीं माना जाता है. ऐसे में व्यक्ति के सामने यह समस्या प्रतिदिन आ खड़ी होती है कि इन चीजों का निपटारा कैसे किया जाए या कौन से ऐसे उपायों को अपनाया जाए कि इन सामग्रियों का फिर से किसी अच्छे काम में इस्तेमाल किया जा सके. अगर आपके सामने भी रोज यह समस्या खड़ी हो जाती है कि पूजा में इस्तेमाल होने वाले फूलों को कैसे रीयूज किया जाए, तो इस लेख में कुछ बहुत अच्छे उपाय दिए गए हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं.

खाद में करें इस्तेमाल

Credit-istock

अगर आप अपने घर में बागवानी करने का शौक रखते हैं तो पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों का इस्तेमाल आप खाद बनाने में भी कर सकते हैं, इससे फूलों में मौजूद पोषक तत्वों का अच्छा इस्तेमाल हो पाएगा और इन पोषक तत्वों के इस्तेमाल से आपके बगान की मिट्टी में आवश्यक तत्वों की पूर्ति हो जाएगी और पूजा में इस्तेमाल किए गए फूलों का भी अच्छा इस्तेमाल हो जाएगा.

Also read: माता-पिता को पैसे देने से मना करती है पत्नी? महाराज जी ने बताया यह समाधान

Also read: Karwa Chauth Mehndi: करवा चौथ पर खूब तारीफ बटोरेंगे ये मेहंदी डिजाइन, हाथों की बढ़ेगी शोभा

अगरबत्ती बनाएं

Credit-istock

पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों से आप अगरबत्ती भी बना सकते हैं. फूलों से अगरबत्ती बनाने के लिए फूलों को कुछ दिन तक सुखाएं और फिर उन फूलों का पाउडर बना लें, इस पाउडर में घी मिलाकर इसे अगरबत्ती का रूप दें और इसका इस्तेमाल फिर से भगवान की पूजा में करें, ऐसा करके आप भगवान को अर्पित किए गए फूलों का अच्छा इस्तेमाल कर सकते हैं.

रचनात्मकता दिखाएं

Credit-istock

पूजा में इस्तेमाल हुए फूलों का इस्तेमाल आप रचनात्मक कार्यों में भी कर सकते हैं, आप चाहे तो इन फूलों से कई अच्छे बुकमार्क बना सकते हैं या फिर आप इन फूलों के इस्तेमाल किसी पेंटिंग को और सुंदर बना सकते हैं.

Also read: Premanand Ji Maharaj: प्रेमानन्द महाराज ने बताया, मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए करें ये उपाय

Next Article

Exit mobile version