13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Dear Rakhi Bumper Lottery 2024 result : कैसे देखें पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर लॉटरी विजेताओं के नाम

Punjab Dear Rakhi Bumper Lottery 2024 result: पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024 का ड्रॉ 24 अगस्त 2024 को होगा, जिसमें 2.5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार रखा गया है. ड्रॉ शाम 6:00 बजे से शुरू होगा और रात 8:00 बजे के बाद परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. टिकट की कीमत 500 रुपये है.

Punjab Dear Rakhi Bumper Lottery 2024 result Today: लॉटरी लोगों के द्वारा अपनी अपनी किस्मत आज़माने का तरीका है, जिसमें लोग टिकट खरीदकर बड़े इनाम जीतने का मौका पाते हैं. इसमें कुछ लोगों को बड़े इनाम बड़े उपहार हाथ लग जाते हैं तो कुछ लोग का टिकट खरीदने का पैसा भी चला जाता है जिसका मतलब है कि उनके टिकट खरीदने जितना भी फायदा उन्हें नहीं मिलता.

बात करें पंजाब की तो वहां तरह-तरह के दिवाली बंपर, पंजाब राज्य बैसाखी बंपर, और पंजाब राज्य राखी बंपर लॉटरी, जैसी लॉटरी निकलती रहती है जो पंजाब सरकार प्रदान करती है. पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024′ इसी का हिस्सा है. इस खास लॉटरी का ड्रॉ 24 अगस्त 2024 को होगा. ड्रॉ का आयोजन शाम 6:00 बजे से शुरू होगा और रात 8:00 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर आप परिणाम देखे पाएंगे.

Also Read: Rakhi Gift: इस रक्षाबंधन अपने भाई-बहन को गिफ्ट करें ये टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन्स, कीमत 10 हजार से भी कम

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

इस लॉटरी में 2.5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार रखा गया है, जो दो अलग-अलग A और B सीरीज हैं राखी बंपर लॉटरी 2024 के पहले दो ईनाम सार्वजनिक रूप से सुनिश्चित कर दिए हैं, जिसका मतलब है कि किसी भी दो लक्की विजेता को बड़े पुरस्कार मिलने की गारंटी है. बंपर लॉटरी टिकट की कीमत 500 रुपये रखी गई है, अलग से 90 रु० पोस्टल और पैकेजिंग शुल्क भी जुड़ सकता है.

याद रखिएगा लॉटरी का नाम पंजाब राज्य लॉटरी है, योजना का नाम डियर राखी बंपर 2024 हैं. आपको रिजल्ट देखने को punjabstatelotteries.gov.in की वेबसाइट पर जाना हैं. इस साल राखी के त्यौहार पर लाखों लोगों ने इस बंपर लॉटरी में भाग लिया है, और अब सबको इंतजार है कि कौन इस बार का विजेता बनेगा. क्या आपने भी इस लॉटरी में हिस्सा लिया है ? तो अपने टिकट को संभाल कर रखिए और समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहिए.

पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024 लॉटरी का ड्रॉ कब होगा और पहले पुरस्कार की राशि क्या है?

पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024 का ड्रॉ 24 अगस्त 2024 को होगा. पहले पुरस्कार की राशि 2.5 करोड़ रुपये है.

पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024 लॉटरी का परिणाम कब और कहां देखा जा सकता है?

पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024 लॉटरी का परिणाम 24 अगस्त 2024 को शाम 8:00 बजे के बाद आधिकारिक वेबसाइट [punjabstatelotteries.gov.in] पर देखा जा सकता है

पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024 लॉटरी का टिकट कितने रुपये में मिलेगा?

पंजाब स्टेट डियर राखी बंपर 2024 लॉटरी का टिकट 500 रुपये में मिलेगा, जिसमें अतिरिक्त पोस्टल और पैकेजिंग शुल्क भी जुड़ सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें