Radhika Merchant: राधिका के फूलों वाला दुप्पटा आपको भी बनवाना हैं, तो जानें कीमत और बनने में कितना लगा समय

Radhika Merchant: राधिका मर्चेंट ने अपनी हल्दी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लुक कैरी किया था. उन्होंने पारंपरिक पीले रंग का जोड़ा पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस बारे में जानें की राधिका के दुप्पटे की कीमत कितनी थी, और इसे बनाने में कितना समय लगा.

By Bimla Kumari | July 19, 2024 5:34 PM

Radhika Merchant: शुक्रवार 12 जुलाई को अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपने बचपन के प्यार राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी पर पूरी दुनिया की नजर टीकी हुई थी. हर रश्म में राधिका का लुक बेहद खूबसूरत नजर आया. आइए जानते हैं इस बारे में बहुत कुछ. ये लेख उन लड़कियो के लिए बेहद खास जो अब नई दुल्हन बनने वाली हैं, उन्हें यहां से अपने लिए कई आईडिया मिल सकती है.

जुलाई की शुरुआत में ममेरू की रस्म का आयोजन किया गया था. इसके बाद संगीत और फिर हल्दी और मेहंदी का भी भव्य तरीके से आयोजन किया गया. राधिका मर्चेंट ने अपनी हल्दी सेरेमनी में बेहद खूबसूरत लुक कैरी किया था. उन्होंने पारंपरिक पीले रंग का जोड़ा पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.

फ्लोरल दुपट्टे ने दुल्हन बनने वाली के लुक को खास बना दिया. इस दुपट्टे की सबसे खास बात यह थी कि यह असली फूलों से बना था. राधिका की तस्वीर सामने आने के बाद लड़कियों को उनका लुक काफी पसंद आया. अगर आप भी अपनी शादी में इस तरह का फ्लोरल दुपट्टा पहनना चाहती हैं, तो पहले इसके बारे में जान लें.

also read: Monday Fasting: सोमवार व्रत के लिए ऐसे बनाएं फलाहारी नमकीन,…

also read: Skin Care: चेहरे के रंग से अलग नजर आ रहा सफेद…

राधिका का लुक कैसा था

फ्लोरल दुपट्टे के बारे में जानने से पहले आइए राधिका के पूरे लुक पर एक नजर डालते हैं. राधिका ने अपनी हल्दी सेरेमनी के लिए पारंपरिक पीले रंग का आउटफिट चुना. सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने राधिका को हल्दी सेरेमनी के लिए स्टाइल किया. राधिका ने जो पीला लहंगा पहना था, उसे डिजाइन करने का श्रेय डिजाइनर अनामिका खन्ना को जाता है.

फ्लोरल दुपट्टा था खास

राधिका ने अपने हल्दी लुक को पूरा करने के लिए लहंगे के साथ जो दुपट्टा कैरी किया था, वह बेहद खास था. इस दुपट्टे को तैयार करने में 90 से ज्यादा गेंदे के फूल और अनगिनत मोगरे की कलियों का इस्तेमाल किया गया है. दुपट्टे का बॉर्डर पीले गेंदे के फूलों से तैयार किया गया था, जबकि इसकी चादर तैयार करने के लिए मोगरे के फूलों का इस्तेमाल किया गया था. इस दुपट्टे की वजह से राधिका का हल्दी लुक बाकी सभी से काफी अलग लग रहा था.

इस कीमत में होगा तैयार


जब से राधिका के हल्दी लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, तब से लड़कियां इसकी दीवानी हो गई हैं. अगर आप अपनी शादी के लिए ऐसा दुपट्टा तैयार करवाना चाहती हैं, तो आपको इसे पहले से ऑर्डर करना होगा. हालांकि, इसे तैयार होने में सिर्फ एक रात लगती है. अगर इसे जल्दी तैयार कर लिया जाए तो इसके फूल खराब हो सकते हैं.

इसकी कीमत की बात करें तो इस फ्लोरल दुपट्टे को तैयार करने का खर्च आसानी से 15 से 20 हजार तक आ सकता है. इसकी बाकी कीमत इस बात पर भी निर्भर करती है कि दुपट्टा कितना बड़ा है और आपको कौन से फूल चाहिए.

फूलों की जूलरी भी है खूबसूरत


राधिका ने अपने हल्दी लुक को पूरा करने के लिए न सिर्फ फ्लोरल दुपट्टा कैरी किया, बल्कि इसके साथ उन्होंने फ्लोरल जूलरी भी पहनी. अपने हल्दी लुक के लिए राधिका ने फ्लोरल बीडेड चोकर और लॉन्ग नेकलेस पहना था. इसके साथ ही मैचिंग फ्लोरल इयररिंग्स और चूड़ियों के साथ लॉन्ग चूड़ियां उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थीं. अगर आप राधिका की तरह फ्लोरल ज्वेलरी और दुपट्टा पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आपको करीब 25 से 30 हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version