16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Radhika’s Reception look: अंबानी परिवार की नई बहु राधिका का रीसेप्शन लुक आया सामने

Radhika's Reception look: आज रात अंबानी परिवार के छोटे बेटे की शादी के जश्न के रूप में, अंबानी परिवार ने रीसेप्शन पार्टी आयोजित की है. इस पार्टी के लिए राधिका अंबानी का फर्स्ट लुक काफी वायरल हो रहा है.

Radhika’s Reception look: कई सारी प्री वेडिंग और शानदार वेडिंग के बाद आज अंबनी परिवार ने अपने बहु के स्वागत में भाव्य रीसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है. इस रीसेप्शन पार्टी में भी कई प्रसिद्ध व्यक्तियों का आना होगा, इसमें कोई संदेह की बात नहीं है. इस रीसेप्शन पार्टी पर सबकी नजर बनी हुई है.

राधिका अंबानी अपने प्रीवेडिंग से लेकर अब तक अपनी बेहतरीन लुक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. चाहे अपनी हल्दी पर असली फूलों से बना दुपट्टा पहनना हो या फिर अपनी शादी पर अपनी नानी के गहने उनका हर लुक सभी को आकर्षित कर रहा है. इसी सिलसिले को बनाए रखते हुए सबको उनके रीसेप्शन के लुक का बेसब्री से इंटेजार था, जो अब सामने आ चुका है.

गोल्डन ड्रेस में आई नजर

राधिका अंबानी ने अपनी रीसेप्शन पार्टी के लिए डिजाइनर अनामिका खन्ना के गोल्डन ड्रेस को चुना है जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आा रही हैं. इस ड्रेस की टेल लंबी है, जो राधिका के लुक को रॉयल टच दे रही है. अपनी ड्रेस के साथ छोटी बहु ने हीरो का बहुत बाद हार और एयरिंगस पहना है, उनके लुक को उनकी गोल्डन चूड़ियां और हाथ में लगी दुल्हन की मेहंदी पूरा कर रही है. अनामिका खन्ना ने इस ड्रेस का बेस सिम्पल और टॉप हेवी रखा है, जो राधिका के लुक को एलीगेन्ट टच दे रहा है.

Also read: Anant-Radhika Wedding Reception: अनंत-राधिका की पार्टी में उतरे सितारे, देखें कौन-कौन हुए शामिल

Also read: Anant and Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी में बिना इनविटेशन पहुंचे दो अनजान शख्स, जानें फिर क्या हुआ

Also read: Anant Radhika Wedding: A&R ब्रोच और रिंग पहन कर राधिका ने किया अपने प्यार का इजहार

मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू

भव्य रीसेप्शन पार्टी में मेहमानों का आना भी शुरू हो गया है. भोजपुरी फिल्मों के सूपरस्टार खेसारी यादव, क्रिकेटर यजुवेन्द्र चहल की पत्नी धानाश्री, राजकुमार राव, विपाशा बासु, गोविन्दा, रकुलप्रीत, तमन्ना भाटिया और टाइगर श्रॉफ अपने पिता जैकी श्रॉफ के साथ रीसेप्शन पार्टी में आ चुके हैं.

Also read: Anant-Radhika Aashirwad Ceremony: ऐश्वर्या राय और रणवीर बाबा संग दिखी किम कार्दशियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें