नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये Lucky Plants

Vastu Tips : हर कोई चाहता है कि उसके घर में सुख-समृद्धि का वास हो इस कामना की पूर्ति के लिए वे हर प्रयास भी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ पौधे हैं जो आपके घर आंगन की शोभा बढ़ाने के साथ आपके जीवन में पैसों के साथ सुखों की बारिश भी करते हैं .

By Meenakshi Rai | October 18, 2023 4:04 PM
undefined
नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 11

कई सारे पौधे हैं जो घर की एनर्जी को शुद्ध करके और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं जिससे जिंदगी में सुख शांति का वास होता है.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 12

लैवेंडर का पौधा नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा प्रदान करते हुए अच्छे भाग्य को आकर्षित करता है. इन्हें घर के सामने या किसी बाहरी स्थान पर रखा जाना चाहिए जिससे काफी लाभ मिलता है.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 13

चमेली का पौधा गजब की खुशबू के साथ पूरे वातावरण को खूबसूरत सुगंध से भर देता है. फेंगशुई के अनुसार, चमेली पैसे को भी आकर्षित करती है. यह पौधा तब सबसे अधिक प्रसन्न होता है जब इसे अप्रत्यक्ष सूर्य के प्रकाश में रखा जाता है, बार-बार पानी दिया जाता है इसे बहुत अधिक तापमान से बचाया जाना चाहिए

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 14

जो भी अपने भाग्य को सौभाग्य में बदलता चाहते हैं उन लोगों को अपने घरों में बांस का पौधा जरूर लगाना चाहिए. बांस का पौधा सौभाग्य और सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करने की क्षमता रखता है जिसके कारण घर में ऑल इज वेल का महौल बनने लगता है यह प्लांट बहुत महंगा भी नहीं आता और इसे मध्यम मात्रा में प्रकाश और पानी की आवश्यकता होती है.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 15

कुछ पौधे बहुत ही लकी माने जाते हैं जैसे पचीफाइटम और एचेवेरिया एलिगेंस .इन प्लांट्स् की देखभाल करना आसान होता है और भरपूर रोशनी से वे सबसे ज्यादा खुश रहते हैं. इन पौधों की कलम को लगाना काफी आसान होता है. एक छोटी शाखा, या यहां तक ​​कि उनमें से कई के साथ सिर्फ एक पत्ता, अगर मिट्टी के ऊपर रखा जाए तो जल्दी से जड़ें पैदा करेगा.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 16

पचीरा भी फेंगशुई के अनुसार, सौभाग्य और किस्मत का पौधा होता है जो आपके घर के धन कोने में रखे जाने पर और भी अधिक प्रभावी होता है. धन कोना या वेल्थ कोर्नर किसी भी कमरे, घर, कार्यालय या बगीचे का दक्षिण-पूर्व होता है. यह एक उष्णकटिबंधीय पौधा है जिसे घर के अंदर उगाना ईजी है. यह आपकी किस्मत बदलने में मदद कर सकता है घर हो या फिर बिजनेश सभी जगह इसका पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है. इन सब गुणों के साथ पचीरा एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर भी है.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 17

अगर आपको कैक्टस प्रजाति के पौधे पसंद हैं तो प्रिकली पियर को भी घर में जरूर लगाएं.लाल फलों के साथ छोटे गोल कैक्टि. छोटे मुकुट की तरह दिखते है. इस पौधे को खिड़कियों के पास लेकिन दरवाज़ों से दूर रखा जाना चाहिए. गमले में उगाने पर ये छोटे रहेंगे और अधिक जगह में नहीं फैलेंगे.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 18

तुलसी का पवित्र पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हुए अच्छे भाग्य के लिए चुंबकीय शक्ति की तरह काम करता है. तुलसी को बहुत अधिक धूप की आवश्यकता होती है इसलिए यह खिड़कियों के पास अच्छा रहता है और इसकी मिट्टी हमेशा नम रहनी चाहिए.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 19

फर्न के पौधे दिखने में जितने शानदार लगते हैं, वे आपके लिए इतने ही भाग्यशाली भी होते हैं. इसे घर या कार्यालय के प्रवेश द्वार के पास रखा जाना चाहिए, ये धन को आकर्षित करते ही हैं साथ ही भाग्य को भी आमंत्रित कर सकते हैं.

नवरात्रि में पैसों के साथ सुखों की होगी बारिश, आज ही घरों में लगाएं ये lucky plants 20

जेड पौधा सौभाग्य का प्रतीक होता है. अगर आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो घर में या ऑफिस में इसके लिए जगह जरूर बनाएं. ऐसी जगह रखें, जहां इसे भरपूर धूप और मध्यम मात्रा में पानी मिलने में कोई दिक्कत ना हो.

Also Read: World Iodine Deficiency Day 21 October: जानिए क्यों जरूरी है आयोडीन, कम हुआ तो बॉडी में क्या होगा

Next Article

Exit mobile version