Rainy Season Fashion Tips: मॉनसून फैशन बारिश के मौसम में भी दिखें स्टाइलिश और कूल

Rainy season fashion tips: बारिश के मौसम में स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए इन सरल फैशन टिप्स के साथ जानिए कैसे तैयार रहें.सही कपड़ों के चयन से लेकर स्मार्ट एक्सेसरीज़ का उपयोग, आप बारिश के मौसम में शैली और स्वाग को पूरा कर सकते हैं

By Rinki Singh | July 2, 2024 8:50 PM
an image

Rainy Season Fashion Tips: मानसून के मौसम में लोग घूमने की प्लानिंग भी करने लगते हैं परिवार और दोस्तों के साथ. लेकिन साथ ही, बारिश की फुहारें हमारे फैशन को भी चुनौती देने लगती हैं. मॉनसून का मौसम खुशियों और ताजगी से भरा होता है. सही फैशन टिप्स और ट्रिक्स अपनाकर आप भी इस मौसम में स्टाइलिश और कूल दिख सकती हैं. मॉनसून का मौसम आते ही हर तरफ हरियाली और ठंडक छा जाती है. मानसून आते ही लोगों का मन घूमने लॉन्ग ड्राइव पर जाने, पकौड़े और भजिया खाने का करता है लेकिन गीले कपड़े, कीचड़ भरे रास्ते और उमस भरे दिन हमारे सामने एक चुनौती खड़ी करती है, फिर भी इन सबके बावजूद स्टाइलिश और कूल दिखना एक आर्ट है. तो चलिए, आज के इस लेख में जानते हैं मॉनसून फैशन के कुछ आसान टिप्स.

हल्के और जल्दी सूखने वाले कपड़े चुनें

मॉनसून के मौसम में कपड़ों का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है. हल्के और जल्दी सूखने वाले कपड़े जैसे कॉटन, शिफॉन और क्रेप सबसे अच्छे होते हैं. ये कपड़े न केवल आपको आराम देते हैं, बल्कि जल्दी सूख भी जाते हैं, जिससे आप बार-बार कपड़े बदलने की झंझट से बच सकते हैं.

Also Read: Majestic Architectural Beauty of India: खूबसूरत संरचनाओं को देखने के हैं शौकीन, तो ये जगहें आपके लिए हैं बेस्ट

Also Read: Life & Style : ऑफिस में काम के दौरान सही पोस्चर पर दें ध्यान, वरना बैक पेन कर सकता है आपको परेशान

Also Read: Lifestyle Tips: समय से पहले ही आपको बूढ़ा कर देंगी ये आदतें, हो जाएं सावधान

डार्क कलर्स का चुनाव करें

मॉनसून में अक्सर कीचड़ और गंदगी के दाग-धब्बे कपड़ों पर लग जाते हैं. जिस वजह से आपके कई बार अच्छे खासे कपड़ेखराब हो जाते हैं ऐसे में डार्क कलर्स जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन आदि का चुनाव करें, जिससे दाग कम नजर आएं और आप बेफिक्र होकर कहीं भी जा सकें.

Rainy season fashion tips: मॉनसून फैशन बारिश के मौसम में भी दिखें स्टाइलिश और कूल 3

शॉर्ट्स और स्कर्ट्स को करें शामिल

लंबी जींस और पैंट्स मॉनसून में पहनना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. ऐसे में शॉर्ट्स, स्कर्ट्स और कैप्री पहनें. ये न केवल ट्रेंडी लगते हैं, बल्कि कीचड़ और पानी से भी बचाते हैं. आप इनको टी-शर्ट्स या क्रॉप टॉप्स के साथ पेयर कर सकती हैं. इन कपड़ो में घूमना फिरना तथा इन्हें संभालना भी आसान होता है.यह छोटे कपड़े आपके बैग में जगह भी काम लेते हैं.

Also Read: Lifestyle Tips: सिंपल और पॉजिटिव चीजें जिन्हें आपको इस हफ्ते करना चाहिए ट्राई

रेनकोट और छाते का स्टाइलिश उपयोग

बारिश से बचने के लिए रेनकोट और छाते सबसे जरूरी होते हैं. आजकल बाजार में कई स्टाइलिश और कलरफुल रेनकोट और छाते मिलते हैं, जो आपके मॉनसून लुक को और भी आकर्षक बना सकते हैं. अपने आउटफिट के साथ मैचिंग रेनकोट या फंकी प्रिंटेड छाते चुनें.

फुटवियर वाटरप्रूफ पहनें

मॉनसून में फुटवियर का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. चमड़े या सूती जूतों की जगह वाटरप्रूफ सैंडल्स, फ्लिप-फ्लॉप्स या रबर बूट्स पहनें. ये आपके पैरों को गीला होने से बचाएंगे और स्टाइलिश भी लगेंगे.

Rainy season fashion tips: मॉनसून फैशन बारिश के मौसम में भी दिखें स्टाइलिश और कूल 4

मिनिमल एक्सेसरीज़ पहनें

बारिश में हल्के और सिंपल एक्सेसरीज़ पहनना चाहिए भारी और जटिल एक्सेसरीज़ पहनने से बचें. जैसे छोटे ईयररिंग्स, पतली चेन या ब्रेसलेट पहनें, जो आपके लुक को सिंपल और एलीगेंट बनाएं. भारी एक्सेसरीज़ बारिश में आसानी से खराब हो सकती हैं.

Also Read: Tips to Get Relief from Monsoon Disease: मानसून में होने वाली बीमारियां कौन सी है, इनसे बचना है बेहद जरूरी, जानिए टिप्स

हल्का और वॉटरप्रूफ मेकअप करें

मॉनसून में मेकअप करने का तरीका भी बदल जाता है. ज्यादा भारी मेकअप की बजाय हल्का और वॉटरप्रूफ मेकअप करें. वॉटरप्रूफ मस्कारा, आईलाइनर और लिपस्टिक का इस्तेमाल करें, ताकि बारिश में भी आपका मेकअप खराब न हो.

हेयरस्टाइल पर ध्यान दें

बारिश के मौसम में बाल अक्सर फ्रिज़ी और अनमैनेज्ड हो जाते हैं. ऐसे में सिंपल और ईज़ी हेयरस्टाइल्स जैसे पोनीटेल, बन या ब्रेड्स बनाएं. आप हेयरबैंड्स और क्लिप्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, जो आपके लुक को क्यूट और ट्रेंडी बनाएंगे.

स्किनकेयर को न भूलें

मॉनसून में त्वचा का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है. हल्का और नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइजर लगाएं और अपने चेहरे को दिन में दो बार साफ करें. इसके अलावा, वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से भी सुरक्षित रहे.

Also Read: Beauty Tips: अपर लिप्स के अनचाहे बालों को हटाने के आसान और प्रभावी तरीके

Exit mobile version