16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raju Srivastava Death Reason: राजू श्रीवास्तव के मौत का कारण कहीं Exercise तो नहीं, जानें ये जरूरी बातें

Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव की मौत का कारण जिम में हार्ड वर्कआउट को बताया जा रहा. जानकारी के अनुसार राजू जब जिम में वर्कआउट कर रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा आया और गिरने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया.

Raju Srivastava Death: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है. उनके परिवार ने इसकी पुष्टि की है. बता कें कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वो पिछले 42 दिनों से वेटिंलेटर पर थे.

लंबे समय तक कोमा में थे राजू श्रीवास्तव

जनकारी के अनुसार राजू श्रीवास्तव ( Comedian Raju Srivastav) को बीते दिनों जिम में वर्कआउट ( Working Out in a Gym) के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack ) आया था. जिसके बाद से उन्हें नई दिल्ली एम्स (AIIMS, New Delhi) में भर्ती कराया गया था. वहीं लंबे समय तक हालत में सुधार नहीं आया और वो कोमा में थे, जिसके बाद आज राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का निधन हो गया. बता दें कि इससे पहले मलखान सिंह के किरदार से मशहूर टीवी कलाकार दीपेश भान का क्रिकेट खेलते हुए आसामयिक निधन हो गया था.

हार्ट अटैक की क्या थी वजह

ऐसा देखा गया है कि पिछले कुछ सालों में फास्ट और हार्ड एक्सरसाइज करने से लोगों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा है और अचानक हार्ट अटैक की शिकायत आई है. जो उनके मौत का कारण बना है. कम उम्र के कन्नड़ कलाकार पुरू राजकुमार और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के असामायिक निधन के बाद फिटनेस और हर्ट अटैक को लेकर कई सवाल उठने लगे है. वहीं एक बार फिर यह चर्चा सुर्खियों में है कि क्या उच्च तीव्रता वाले व्यायाम (high intensity exercise) से दिल का दौरा पड़ने का खतरा या जोखिम बढ़ जाता है?

Also Read: Raju Srivastav: बहुत याद आओगे गजोधर भैया…राजू श्रीवास्तव को यादकर भावुक हुए फैंस
एक्सरसाइज के दौरान कैसे होतै है हार्ट अटैक?

डॉक्टर्स के अनुसार जब हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति करने वाली कोरोनरी धमनियों में अचानक रुकावट आती है तो हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है. हृदय रोग विशेषज्ञ, महामारी विशेषज्ञ और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PHFI) के अध्यक्ष प्रो के श्रीनाथ रेड्डी ने बताया कि कोरोनरी धमनी में 70 % या उससे अधिक की पुरानी रुकावट पर जोर पड़ता है तो कसरत करने पर एनजाइना या सीने में दर्द होनी शुरू हो जाती है, क्योंकि मैजूद रक्त आपूर्ति व्यायाम के दौरान बढ़ी हुई ऑक्सीजन की मांग को पूरा नहीं कर पाता है. हालांकि, दिल का दौरा होने का कारण ये भी हो सकता है जब कोरोनरी धमनियों में बनने वाली नरम पट्टिकाएं फट जाती हैं और एक बड़ा खून का थक्का बन जाता है. जिससे हार्टअटैक होती है और ये बिना किसी चेतावनी के होता है.

राजू श्रीवास्तव के मौत का कारण?

फास्ट एक्सरसाइज से अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत का कारण बन सकता है. डॉ रेड्डी ने कहा कि जोरदार व्यायाम से प्लाक टूट सकता है या हृदय गति की गड़बड़ी बढ़ जाती है. इससे कार्डियक अरेस्ट हो जाता है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि व्यायाम दिल के लिए खराब है या इससे मौत का कारण बनता है. हां, कोरोनरी धमनियों में प्लाक बनाने और टूटने वाले जोखिम कारकों का पता लगाना और उन्हें नियंत्रित करना बहुत जरूरी है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें