Raksha Bandhan 2022: इस बार राखी का त्योहार 12 अगस्त ( Raksha Bandhan ) को मनाया जाएगा. यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. रक्षाबंधन के दिन किए गए उपाय बहुत ही प्रभावी और शीघ्र फलदाई माने गए है. मान्यता है कि रक्षाबंधन के दिन पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से किये गए उपाय समस्त मनोकामनाओं को सिद्ध करने वाले होते है, किसी भी तरह के कष्टों का निश्चित ही निदान होता है. धार्मिक मान्यता है कि श्रावण पूर्णिमा यानि रक्षाबंधन के दिन कुछ विशेष उपाय करने से कई प्रकार के लाभ प्राप्त किए जा सकते हैं.
बहने अपने भाई को नजर दोष से बचाने के लिए फिटकरी लें और फि उसे सात बार भाई के ऊपर से उतार कर उस फिटकरी को चूल्हे में जला दें, या किसी चौराहे पर फेंक दें. ऐसा करने से नजर दोष दूर होता है.
अगर आपके भाई को किसी तरह की मानसिक परेशानी है तो रक्षाबंधन की शाम को उसके हाथ में एक हरा पानी वाला नारियल रखें. अब “ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद नारियल को अगले चौबीस घंटे के अंदर किसी नदी में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.
अगर किसी की कुंडली में चंद्रमा अस्त हो, नीच या शत्रु राशि में हो तो उन्हें रक्षाबंधन के दिन दूध, चावल, सफेद वस्त्र इत्यादि का दान करना चाहिए. इससे चंद्रमा का दोष दूर होता है. इससे धन संचय में आ रही दिक्कतों से भी छुटकारा मिलता है.
रक्षाबंधन के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें पंचमेवा वाली खीर का भोग लगाएं. फिर यह प्रसाद बच्चों, खासतौर पर कन्याओं को बांटें. नौकरी-व्यापार में तरक्की मिलेगी.
यदि घर में आए दिन उपद्रव होते रहते हैं और भूत-प्रेत की बाधाएं आपको परेशान करती हैं तो सबसे सरल उपाय है कि आप एक महाकाली यंत्र की घर में विधिवत स्थापना करवा दें. इसके बाद घर में होने वाले सभी उपद्रव समाप्त हो जाएं
जिन लोगो के विवाह में अड़चने आ रही है बनती बात बिगड़ जाती है वह रक्षाबंधन ( Rakshabandhan ) के दिन एक पुराना ताला जो खुला हो लेकिन खराब न हो, उसकी चाभी अपने पास रखकर उसे अपने सर के ऊपर से उतारकर रात्रि में पीछे चौराहे पर फेंक दें, और पीछे मुड़कर ना देखें.