Loading election data...

Raksha Bandhan 2022: भाई-बहन कैसे बनायें अपने रिश्ते को मजबूत, यहां से लें खास टिप्स

Raksha Bandhan 2022: रक्षा बंधन भाई-बहनों के बीच मनाये जानें वाला एक खूबसूरत त्योहार मना जाता है. इस दिन बहन अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती हैं. राखी प्रेम का प्रतीक माना जाता हैं. इसका मतलब है कि भाई अपनी बहन का जीवन भर रक्षा करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए

By Contributor | August 7, 2022 6:23 AM
an image

Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन का दिन भाई-बहनों को समर्पित होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र या राखी बांधतीं हैं साथ ही जीवन भर एक-दूसरे का साथ देने, रक्षा करने का वादा भी करती हैं. भाई-बहन एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं. बचपन वाले लड़ाई-झगड़े के साथ ही ये एक-दूसरे के सबसे बड़े समर्थक, रक्षक भी होते हैं. कई बार जाने-अंजाने इस रिश्ते में भी दूरी आ जाती है जो समय के साथ बढ़ने लगती है लेकिन सिर्फ एक छोटी-सी पहल करने भर से वापस अपने रिश्ते को मजबूत किया जा सकता है. जानें भाई=बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के बेहद आसान टिप्स…

भाई-बहन का रिश्ता होता है सबसे खास

बचपन से, हम अपने भाई-बहनों के साथ एक सामान्य प्यार और दोस्ती का रिश्ता रखा करते हैं. हमारी पहली लड़ाई से लेकर हमारे पहले दिल टूटने तक की बातें हम अपने भाई या बहन से शेयर करते हैं, जब भी हम पीछे मुड़कर देखते हैं अपने भाई-बहनों को अपने बगल में पाते हैं, हमारे साथ रोने से लेकर खुशी मानाने तक वे हमारे साथ रहते हैं. वे हमारे सबसे अच्छे दोस्त और परिवार में सबसे करीबी हिस्से हैं. भाई-बहन हमारे जीवन को बेहतर बनाते हैं वे हमारे माता-पिता की डांट से बचाने में हमारी मदद करते हैं और जरूरत पड़ने पर वे हमारी रक्षा भी करते हैं.

इस रक्षा बंधन पर, अपने भाई-बहनों के साथ अपने संबंधों को मजबूत करें:-

रिश्ते में हो सम्मान

किसी भी रिश्ते में एक दूसरे के लिए सम्मान होना जरूरी है. भाई बहन को भी एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. बहन की जिम्मेदारी है कि वह भाई का सम्मान करें तो भाई की इच्छाओं और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला कोई काम करना चाहिए. दोनों को एक दूसरे की बातों पर अमल करना चाहिए.

पसंद नापसंद का रखें ख्याल

भाई बहन को एक दूसरे की पसंद नापसंद के बारे में पता होना चाहिए. कई बार एक दूसरे की पसंद का ध्यान न रखने और उनकी पसंद के खिलाफ कुछ काम करने से मनमुटाव हो सकता है. बहन या भाई की खुशी का ख्याल रखें.

पुरानी यादों का वीडियो बनाएं

बचपन की फोटो को इकट्ठी करें और इन सबका कोलाज या वीडियो बनाकर भाई/बहन से शेयर करें. बचपन की खट्टी-मीठी यादें आप सभी को चुलबुलाएंगे. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए आप अलग-अलग वीडियो क्लिप्स और इमेजेस को जोड़कर स्पेशल डिजिटल गिफ्ट तैयार कर सकते हैं.

Exit mobile version