Mehndi Design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन

Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाने का अपना क्रेज है. कई महिलाएं पूरी हथेली में भरी हुई डिजाइन लगाना पसंद करती हैं तो कई हल्की और सिंपल डिजाइन. आप खुद से भी आकर्षक और आसान डिजाइन अपने हाथों में लगा सकती हैं.

By Meenakshi Rai | August 23, 2023 1:09 AM
undefined
Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 10

मेहंदी लगे हाथ देखकर कई महिलाएं एक दूसरे की डिजाइन देखकर तारीफ करते नहीं थकती. हम सब भी चाहते हैं कि हमारे हाथ की मेहंदी सबको खूब भाए. आप आसानी से ऐसा कर सकती है.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 11

ज्यादातर महिलाएं फ्रंट हैण्ड में मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. फ्रंट हैण्ड मेहंदी के कुछ आकर्षक और आसान डिजाइंस हैं जिसे आप आसानी से खुद घर पर लगा सकती हैं.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 12

यह आसान और क्लासिक मेहंदी डिजाइन है. इन टिक्कियों के बीच में छोटे लाइन्स या छोटे दायरे बनाएं.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 13

यह डिजाइन खासकर उंगलियों की कलाई पर अच्छा लगता है. आप छोटे दायरे और गोल टिक्कियों की मदद से डिजाइन लगा सकती हैं.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 14

इसमें आप विभिन्न पैचों को एक साथ जोड़कर आकर्षक डिजाइन लगा सकती हैं.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 15

हाथ की कलाई पर छोटी-छोटी गोल टिक्कियाँ बनाकर आकर्षक डिजाइन बना सकती हैं.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 16

आप अपने हाथों पर बारीक और आकर्षक पत्ती डिजाइन बना सकते हैं.छोटे-छोटे पत्तों की रेखाएँ बनाने के लिए हाथ की उंगलियों का प्रयोग करें.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 17

यह डिजाइन आकर्षक होता है. छोटे गोल या दायरे को जाल की तरह जोड़कर बना सकते हैं. इसे उंगलियों की मदद से आसानी से बनाया जा सकता है.

Mehndi design: रक्षाबंधन पर हाथों में लगाएं ये सुंदर और आसान आकर्षक मेहंदी डिजाइन 18

छोटे-छोटे फूलों का डिजाइन बनाकर आप खुद के हाथों को और भी आकर्षक बना सकते हैं. फूलों के बीच में छोटे गोल या बिंदु बनाएं.

Also Read: Raksha Bandhan 2023 Mehndi : देखकर ये मेहंदी की डिजाइन, आप कहेंगी सच में मेहंदी लगाना है कितना आसान

Next Article

Exit mobile version