Raksha Bandhan 2023 Mehndi : देखकर ये मेहंदी की डिजाइन, आप कहेंगी सच में मेहंदी लगाना है कितना आसान
Raksha Bandhan 2023 Mehndi : भाईयों के लिए राखी की खरीदारी हो गई है, मिठाई भी फाइनल हो गया है, एक चीज अभी फाइनल नहीं हुई है कि सावन महीने में रक्षाबंधन पर बाजार जाकर मेहंदी लगाना है कि घर पर मेहंदी रचाना है ? इसका उपाय आपके पास है क्योंकि घर पर मेहंदी लगाना बहुत ही आसान है.
Raksha Bandhan 2023 Mehndi : त्यौहार का मौका हो तो मेहंदी लगे हाथ इसकी रौनक को और बढ़ा देते हैं. कई महिलाएं पूरे हाथों में मेहंदी लगाती हैं तो कई सिर्फ फ्रंट हैंड मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. मेहंदी लगाना बहुत ही आसान है . मेहंदी डिजाइन के लिए कुछ आसान और आकर्षक डिजाइन हैं जो आप खुद से लगा सकती हैं और घर की दूसरी महिलाओं को भी आसानी से लगा सकती हैं.
जाल और फूलों की डिजाइन: इसमें आप जाल के अंदर छोटे फूल या पत्तियाँ बना सकती हैं. यह डिजाइन आकर्षक छवि पेश करती है.
आप अपने हाथ की कलाई पर एक छोटे से फ्लॉरल डिजाइन बना सकती हैं. फूलों के छोटे-छोटे आकर्षक पैटर्न बहुत ही जंचते हैं.
यह एक आधुनिक और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन हो सकती है. इसमें विभिन्न पैटर्न बनाएं और उन्हें खूबसूरती से भरें.
ये कुछ आसान मेहंदी डिजाइन जो आप खुद अपने हाथों पर बना सकते हैं.
गोल टिक्की मेहंदी- यह सबसे सामान्य और आसान मेहंदी डिजाइन है. अपने हाथ की कलाई पर छोटे-छोटे गोल टिक्कियों की बारीक रेखाएं बनाएं. इस डिजाइन में टाइम भी कम लगता है और सुंदर लगता है.
आप फूलों के पेटर्न वाली डिजाइन को चुनकर खुद के हाथों में मेहंदी की सजावट कर सकती हैं.
कॉलेज जाने वाली लड़कियां कुछ स्टाइलिश डिजाइन भी लगा सकती हैं जो सिम्पल और यूनिक लुक देती है.
गोल टिक्की के आधार पर फूलों के पेटर्न के साथ लंबी पत्तियों वाली डिजाइन बहुत सुंदर होने के साथ लगाने में भी आसान है.
आप अपने हाथ की कलाई के चारों ओर एक बोल्ड बॉर्डर डिजाइन बना सकते हैं. बॉर्डर के साथ फूलों के पैटर्न डालें साथ ही बारीक डिजाइन को मिक्स करें.
Also Read: Raksha Bandhan 2023 Mehndi: कम टाइम में आसान और सुंदर मेहंदी के लगाइए डिजाइन