Raksha Bandhan 2024: इस साल कब से कब तक रहेगा भद्रा काल, ज्योतिषियों ने दी चेतावनी, जानें कब बांधनी है राखी

Raksha Bandhan 2024: अगर कोई भद्रा काल में राखी बांधता है तो इसके परिणाम अशुभ हो सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ सकती है और भाई-बहन के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.

By Bimla Kumari | July 26, 2024 5:03 PM

Raksha Bandhan 2024: भाई-बहन के लिए सबसे खूबसूरत दिन आने वाला है. हर साल राखी जिसे रक्षा बंधन के नाम से भी जाना जाता है, भाई-बहन के प्यार और बंधन को समर्पित है. रक्षा बंधन पर भाई की कलाई पर राखी बांधना एक महत्वपूर्ण और पवित्र अनुष्ठान है, लेकिन इस बार रक्षा बंधन पर भद्रा काल का प्रकोप देखने को मिल रहा है. भद्रा काल के कारण शुभ मुहूर्त पर सवाल उठ रहे हैं. अगर कोई इस समय राखी बांधता है तो क्या होगा? प्रसिद्ध ज्योतिषी ने इस घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है.

कब है राखी


इस बार रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार भद्रा काल को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है. “भद्रा काल का समय अशुभ माना जाता है और इस दौरान शादी, मुंडन या राखी बांधने जैसे कोई भी महत्वपूर्ण काम नहीं करना चाहिए. इससे अशुभ प्रभाव पड़ेगा और काम में रुकावटें आ सकती हैं.

Rakhi 2024

also read: Baby Girl Name: R अक्षर से निकला है बेटी का नाम, यहां से चुनें…

भद्रा काल का समय


कहा जा रहा कि इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का प्रकोप रहेगा. भद्रा काल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान राखी बांधना वर्जित है. अगर कोई भद्रा काल में राखी बांधता है तो इसके परिणाम अशुभ हो सकते हैं. ज्योतिष के अनुसार भद्रा काल में राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते में दरार आ सकती है. साथ ही इस कृत्य के प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं और भाई-बहन के जीवन में परेशानियां आ सकती हैं. इसलिए भद्रा काल में राखी बांधने से बचना चाहिए.

also read: Relationship: क्या मेरा बॉयफ्रेंड मुझसे शादी करेगा? जानिए इस बारे में…

राखी बांधने का शुभ समय

Raksha bandhan 2024, राखी बांधने का शुभ समय


भद्रा काल समाप्त होने के बाद दोपहर 1:30 बजे के बाद रक्षाबंधन का शुभ समय शुरू होता है. यह समय राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा है. इस समय में राखी बांधने से शुभ परिणाम मिलेंगे और भाई-बहन के रिश्ते मजबूत होंगे.

कब है राखी 2024?

इस बार रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार भद्रा काल को अशुभ माना जाता है.

कब से कब तक रहेगा भद्रा काल ?

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा काल का प्रकोप रहेगा. भद्रा काल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा. इस दौरान राखी बांधना वर्जित है.

राखी बांधने का शुभ समय कब से कब तक है ?

दोपहर 1:30 बजे के बाद रक्षाबंधन का शुभ समय शुरू होता है. यह समय राखी बांधने के लिए सबसे अच्छा है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version