Raksha Bandhan 2024: अपने भाई के लिए पर ही बनाएं स्वादिष्ट गुलाब जामुन, जानें आसान तरीका

Gulab Jamun Recipe for Raksha Bandhan: अगर आप इस रक्षाबंधन अपने घर पर ही गुलाब जामुन बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके साथ इसकी रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं.

By Saurabh Poddar | August 18, 2024 1:38 PM

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है जिसे सभी भाई बहन काफी उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं. खासकर के बात करें बहनों की तो. इस दिन का इंतजार सभी बहनों को पूरे साल रहता है. यह एक ऐसा दिन होता है जब एक भाई अपनी बहन के लिए और एक बहन अपने भाई के लिए काफी कुछ अलग और नया करने की कोशिश करते हैं. आज की यह आर्टिकल उन बहनों के लिए है जो इस रक्षाबंधन घर पर ही अपने भाई के लिए कुछ मीठा तैयार करना चाहती हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से काफी आसानी से अपने घर पर ही गुलाब जामुन तैयार कर सकते हैं. तो चलिए विस्तार से गुलाब जामुन के रेसिपी के बारे में जानते हैं.

गुलाब जामुन बनाने के लिए इन चीजों की होगी जरुरत

  • एक कप मावा
  • दो कप चीनी
  • तीन कप पानी
  • एक चुटकी बेकिंग सोडा
  • दो कप घी
  • दो इलायची
  • ड्राई फ्रूट्स

Also Read: Raksha Bandhan Recipe: इस रक्षाबंधन घर पर बनाएं जीरो शुगर कलाकंद, जानें क्या है तरीका

Also Read: Raksha Bandhan 2024: महंगा हुआ रक्षाबंधन, बाजार में मिल रहीं 5 लाख तक की राखियां

घर पर कैसे बनाएं स्वादिष्ट गुलाब जामुन

  • गुलाब जामुन तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले मेवे को अच्छी तरह से स्मैश कर लेना होगा.
  • अब आपको इसमें बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह से आटे की तरह गूथ लेना होगा.
  • इसे तबतक गूथे जबतक यह अच्छी तरह से सॉफ्ट न हो जाए.
  • अब आपको इसमें दो से चार बूंद घी डाल दें.
  • अब इसे अपने हाथों से गुलाब जामुन का आकार दें.
  • अब आपको एक कढ़ाई में घी डालकर इसे गर्म कर लेना होगा.
  • इसके बाद आपको तैयार किये गए गुलाब जामुन को इसमें डाल देना होगा.
  • आपको इसे भूरा होने तक फ्राई कर लेना होगा.
  • अब आपको एक कढ़ाई में चीनी और पानी को मिलाकर एक चाशनी तैयार कर लेनी होगी.
  • अब इसमें आपको इलाइची पाउडर भी मिला देना होगा.
  • पके हुए गुलाब जामुन को निकालकर चाशनी में डाल दें.
  • अब इसे निकालकर मेवे के साथ सर्व कर दें.

Also Read: Raksha Bandhan Lucky Color : इस राखी पहने ये 7 लकी कलर, दिन बन जाएगा खास, आप भी जानें

Next Article

Exit mobile version