26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan 2024 : देश में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है राखी का त्योहार

रक्षाबंधन, भाई-बहन का त्योहार है, लेकिन भारत के विभिन्न हिस्सों में इसे अलग-अलग तरह से मनाने की परंपरा चली आ रही है. जानें इस बारे में विस्तार से...

Raksha Bandhan 2024 : भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन का भारत में खास महत्व है. लेकिन, भारत के अलावा मॉरीशस, नेपाल और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है. आइये जानते हैं विभिन्न जगहों पर कैसे मनाया जाता है राखी बांधने का यह पर्व.

कजरी पूर्णिमा

बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कजरी पूर्णिमा काे विशेष रूप से मनाने की रीत चली आ रही है. इन क्षेत्रों के किसानों और महिलाओं के लिए यह एक खास दिन होता है. कजरी पूर्णिमा के दिन महिलाएं पेड़ के पत्तों के पात्रों में खेत से मिट्टी भरकर लाती हैं. इसमें जौ को बोया जाता है. इन पात्रों को अंधेरे में रखा जाता है. जहां ये पात्र रखे जाते हैं, वहां पर चावल के घोल से चित्रकारी भी की जाती है. कजरी पूर्णिमा के दिन सारी महिलाएं इन जौ को सिर पर रखकर जुलूस निकालती हैं और पास के किसी तालाब या नदी में इसे विसर्जित कर देती हैं. महिलाएं इस दिन उपवास रखकर अपने पुत्र व भाई की लंबी आयु की कामना करती हैं. 

जानोपुन्यु

यह उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके में मनाया जाने वाला पर्व है. राखी की तरह ही इस त्योहार पर यहां के लोग में जनेऊ को बदलने की परंपरा है. जनेऊ एक पवित्र धागा है, जिसे भारत के कई क्षेत्रों के लोग धारण करते हैं. 

इसे भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2024 : राखी के त्योहार में सेहत को न करें अनदेखा, खान-पान से जुड़ी कुछ बातों पर दें ध्यान

इसे भी पढ‍़ें : Raksha Bandhan 2024 : बना रहे भाई-बहन का प्यार

राम राखी लूंबा

राजस्थान के कुछ हिस्सों में राखी को विशेष तरीके से मनाया जाता है. इस दिन यहां राम राखी लूंबा बांधी जाती है. यह राखी सामान्यतौर पर मिलने वाली राखियों से थोड़ी अलग होती है. इसमें डोरी लाल रंग की होती है और उस पर पीले रंग की पॉम-पॉम जैसी पीली बॉल लगी होती है, जो पीले धागे से बनी होती है. 

जम्मू-कश्मीर में होता है काइट फेटिवल

जम्मू-कश्मीर में राखी का त्योहार काइट स्टिवल के तौर पर मनाया जाता है. यहां महीने भर पहले से पतंग उड़ाना शुरू कर दिया जाता है और इस दिन खासतौर पर पतंगबाजी का लुत्फ लिया जाता है. 

जनेऊ पूर्णिमा

नेपाल में रक्षाबंधन का त्योहार सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है, लेकिन यहां इसे राखी न कह कर जनेऊ पूर्णिमा के नाम से संबोधित किया जाता है. इस दिन घर के बड़े लोग अपने से छोटे लोगों के हाथों में एक पवित्र धागा बांधते हैं. राखी के अवसर पर यहां एक खास तरह का सूप पिया जाता है, जिसे कवाती कहा जाता है. 

झूलन पूर्णिमा

उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में रक्षाबंधन को झूलन पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है. इस दिन भगवान कृष्ण और राधा की पूजा की जाती है. साथ ही महिलाएं अपने भाइयों के अच्छे जीवन के लिए उनकी कलाइयों पर राखी बांधती हैं. 

गमहा पूर्णिमा

देश के पूर्वी हिस्से ओड़िशा में राखी को गमहा पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घर की गाय और बैलों को सजाते हैं और एक खास तरह का पकवान, जिसे मीठा और पीठा कहा जाता है, बनाते हैं. राखी के दिन ओड़िशा में मीठा और पीठा को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में बांटा जाता है. यही नहीं, इस दिन राधा-कृष्ण की प्रतिमा को झूले पर बैठा कर झूलन यात्रा भी निकाली जाती है.

नारियल पूर्णिमा

गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में रक्षाबंधन को नारियल पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है. नारियल पूर्णिमा के दिन इन जगहों पर समुद्र में नारियल प्रवाहित करने की परंपरा निभायी जाती है. इस दिन मछुआरे अपनी-अपनी नावों को सजाकर समुद्र के किनारे लाते हैं. नाचते गाते हैं और वरुण देवता को नारियल अर्पित कर प्रार्थना करते हैं कि उनका जीवन निर्वाह अच्छे से हो. नारियल इसलिए अर्पित किया जाता है, क्योंकि नारियल की तीन आंखे होने के कारण उसे शिव का प्रतीक माना जाता है. हमारे देश में किसी भी काम की शुरुआत से पहले भगवान को नारियल अर्पित करना उनसे आशीर्वाद लेने तथा उन्हें धन्यवाद देने का सबसे प्रचलित तरीका है. 

पवित्रोपन

गुजरात के कुछ हिस्सों में रक्षाबंधन को पवित्रोपन के नाम से मनाया जाता है. इस दिन गुजरात में भगवान शिव की पूजा की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें