Rakhi Gift: इस रक्षा बंधन अपनी बहन को दें ये खास तोहफा, गिफ्ट देखकर खिल जाएगा चेहरा
रक्षाबंधन के दिन हर भाई के जेहन में गिफ्ट को लेकर कश्मकश बनी रहती है. यह समस्मया और बढ़ जाती है जब आपको अपनी बड़ी बहन के लिए गिफ्ट देना होता है. ऐसे में अगर आप भी इसी जद्दोजहद में हैं हम आपको बता रहे है कि आप इस खास दिन क्या-क्या गिफ्ट दे सकते हैं.
Rakhi Gift: रक्षा बंधन खास है… खास है इस त्योहार को मनाने का तरीका. बहन इस दिन भाईयों के हाथ में प्यार का बंधन बांधती हैं. और भाई उन्हें प्यार को कोई तोहफा भेंट करते हैं. लेकिन, इस दिन भाईयों के लिए एक टेंशन होती है कि इस खास मौके पर वो अपनी प्यारी बहन को कौन सा उपहार दें, जिससे उनकी बहन खुश हो जाए.
हर भाई के जेहन में गिफ्ट को लेकर कश्मकश बनी रहती है. यह समस्मया और बढ़ जाती है जब आपको अपनी बड़ी बहन के लिए गिफ्ट देना होता है. ऐसे में अगर आप भी इसी जद्दोजहद में हैं हम आपको बता रहे है कि आप इस खास दिन क्या-क्या गिफ्ट दे सकते हैं.
ड्रेस: लड़कियां कपड़ों की शौकीन होती हैं, ऐसे में आप अपनी बहन को कोई अच्छा सा ड्रेस दे सकते हैं. यकीन मानिए उन्हें अपका तोहफा खूब पसंद आएगा. वो खुशी से फूली नहीं समाएंगी.
मेकअप किट: ड्रेस के साथ-साथ लड़किया मेकअप की भी शौकिन होती हैं. ऐसे में अगर आप उन्हें मेकअप किट या कोई और ब्यूटी आइटम भेंट करें को यकीन माने उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा.
मोबाइल फोन: इस रक्षा बंधन आप अपनी बड़ बहन को एक प्यारा सा स्मार्ट फोन गिफ्ट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे फोन का कलर उनकी पसंद का हो तो गिफ्त की रौनक में चार चांद लग जाएंगे.
ईयरफोन: आप अपनी बहन को एक अच्छा सा ईयर फोन तोहफे में दे सकते हैं. ये गिफ्ट भी आपकी बहन को बहुत पसंद आएगा.
हैंडबैग: आप इस रक्षाबंधन अपनी बड़ी बहन को बैंड बैग भी गिफ्ट में दे सकते हैं. हां ये ध्यान रखें कि लड़कियां कलर को लेकर बहुट चूजी होती हैं, आप अच्छे ब्रांड का कोई हैंड बैंग दे. यह राखी उनके लिए खुद ही खास हो जाएगी.
इसके अलावा आप अपने गिफ्ट के साथ चॉकलेट ले जाना न भूले. लड़कियों को मीठा खाना बहुच भाता है. ऐसे में, अगर आप उन्हें ढेर सार चॉकलेट देते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. आप अपने गिफ्त को अच्छे से पैक भी कराएं. फिर देखिए इस राखी आपका बहन के चेहरे पर दिनभर मुस्कान बनी रहेगी.
Posted by: Pritish Sahay