12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Gifts: मात्र 500 रुपये में अपनी बहन को दें ये प्यारा सा गिफ्ट, रक्षा बंधन के दिन चेहरे पर मुस्कान आएगी

Rakhi Gifts - हम आपको 500 रुपये के अंदर के कुछ गिफ्ट के बारे में बता रहे हैं जिसे पाने के बाद आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.

Rakhi Gifts For Sister Under 500 : रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त 2021, बुधवार को मनाया जाएगा. भाई की कलाई पर बहना रक्षा सूत्र बांधेंगी इसके बाद गिफ्ट का दौर शुरू होता है. यदि आपकी जेब का बजट कम है तो आइए हम आपको 500 रुपये के अंदर के कुछ गिफ्ट के बारे में जानकारी देते हैं जिसे पाने के बाद आपकी बहन के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी…

-गैजेट्स (gadgets) : अपने बजट को देखते हुए आप अपनी बहन को कोई गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं जैसे ब्लूटूथ स्पीकर, इयर फोन ये आपको लोकल मार्केट में 500 के अंदर मिल जाएंगे. ऑनलाइन भी कई कंपनियां इस रेंज में ब्लूटूथ स्पीकर, इयर फोन दे रहीं हैं.

फैंसी ईयर रिंग्स (Ear rings) : यदि आपकी बहन एक्सेसरीज का शौक रखतीं है तो आप उन्हें फैंसी और ट्रेंडी ईयर रिंग भी गिफ्ट करने का काम कर सकते हैं. इतना ही नहीं, राखी पर पहनने वाली ड्रेस के साथ मैच करते हुए ईयर रिंग्स और रिंग आदि खरीद लें और राखी के बाद उन्हें अपने हाथ से पहनाए जिससे उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए.

-फोटो फ्रेम (Photo Frame): इस राखी आप बहन को अपनी बीते दिनों को याद करने वाला फोटो फ्रेम भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं. आप उनके साथ पुराने दिनों की फोटो एक प्यारे से फोटोफ्रेम में या फिर एक कोलाज बनाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. यही नहीं ऐसा करके उनके रूम में लगा दें और उन्हें सरप्राइज दे.

-चॉकलेट: बहनों को आप सेलिब्रेशन यानी गिफ्ट में दिया जाने वाला चॉकलेट भी दे सकते हैं. ये आपके बजट में आएगा. आप अगर कोई हेल्दी या फिटनेस से जुड़ा हुआ गिफ्ट देना चाहते हैं, तो आप मिक्स फ्रूट जूस किट की सौगात भी दे सकते हैं.

-कपड़े : यदि आपकी बहन कपड़ों की शौकिन है तो उसे आप साड़ी, शूट जैसे कपड़े गिफ्ट कर सकते हैं. ये आपको लोकल मार्केट में मिल जाएंगे वो भी आपके बजट में.

Also Read: Raksha Bandhan 2021 Date, Puja Vidhi, Muhurat: राखी बांधने के लिए 12 घंटे है शुभ समय, इन बातों का रखें ध्यान

-अच्छा सा मास्क : जैसा की सभी जानते हैं कि अभी कोरोना काल चल रहा है. अपनी बहन की सुरक्षा के लिए आप उसे मास्क और सेनेटाइजर भी उपहार स्वरूप दे सकते हैं. ये आपके बजट में भी ठीक बैठेगा और अपकी बहन की भी सुरक्षा हो जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें