15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan Ki Shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला… शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं

Happy Raksha Bandhan 2020 wishes, Images, Photos, Quotes, Video, Happy Sawan somvar : 3 अगस्त 2020 यानी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2020) का पावन पर्व पूरा देश मना रहा है. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और अटूट रिश्ते के नाम है. आज ही सावन का आखिरी सोमवार भी है. आज सावन के आखिरी सोमवार (savan last somvar) और श्रावण पूर्णिमा (Shravan purnima 2020) भी है. इस कारण राखी का विशेष महत्व ज्येातिषी बता रहे हैं. इतने बड़े शुभ दिन की मंगल कामनाओं को अपने तक मत रखिए. रक्षा बंधन और सावन के आखिरी सोमवार की मंगल कामनाएं और विशेज अपने परिवार और दोस्तों से भी शेयर करें....

आज सावन का आखिरी सोमवार है. इसके अलावा आज भाई बहनों का त्योहार रक्षा बंधन भी देशभर में मनाया जा रहा है. ज्योतिष गणना की बात करें तो इस बार रक्षा बंधन पर महा संयोग पड़ रहा है. इसका कई राशियों पर उत्तम प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा शुभ लग्न और सर्वोत्तम मुहूर्त में बहनें अगर भाइयों को राखी बांधें तो इसका शुभ परिणाम भाइयों के भविष्य पर पड़ेगा. इतने बड़े शुभ दिन की मंगल कामनाओं को अपने तक मत रखिए. रक्षा बंधन और सावन के आखिरी सोमवार की मंगल कामनाएं और विशेज अपने परिवार और दोस्तों से भी शेयर करें….

Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 9

3 अगस्त 2020 यानी रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2020) का पावन पर्व पूरा देश मना रहा है. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और अटूट रिश्ते के नाम है. आज ही सावन का आखिरी सोमवार भी है. आज सावन के आखिरी सोमवार (savan last somvar) और श्रावण पूर्णिमा (Shravan purnima 2020) भी है. इस कारण राखी का विशेष महत्व ज्येातिषी बता रहे हैं.

Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 10
रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन के दिन दोपहर के वक्त राखी बांधनी चाहिए. अगर दोपहर में समय न हो तो प्रदोष काल में राखी बांधने की परंपरा निभाई जाए. मान्यता है कि बहनों को भद्र काल में अपने भाई को कभी भी राखी नहीं बांधनी चाहिए. पौराणिक कथा भी यही कहती है क्योंकि रावण की बहन ने रावण को भद्र काल में राखी बांधी थी, जिस कारण रावण का सर्वनाश हो गया था.

Happy Sawan Somvar 2020: आज रक्षा बंधन के साथ सावन का आखिरी सोमवार भी है

Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 11
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे..
Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 12

दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बांधा है

दिल से ये नाता आपसे जोड़ा हैं

टूटे ना ये बंधन हमारा कभी

दिल से आपको अपना भैया माना है

रक्षाबंधन मुबारक 2020

Happy Raksha Bandhan 2020 : तेरा भाई हमेशा तेरे साथ…
Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 13

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!

Happy Raksha Bandhan 2020

Happy Raksha Bandhan 2020 : ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना..
Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 14

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है

सच कहूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना।

हैप्पी राखी 2020

रेशम की डोरी फूलों का हार…
Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 15

रेशम की डोरी फूलों का हार

सावन में आया राखी का त्योहार,

बहन की खुशी में भाई की खुशी है

देखो दोनों में कितना है प्यार.

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं.

बहन वो होती है…
Undefined
Raksha bandhan ki shubhkamnaye : भाई बहन का प्यार दुनिया में सबसे निराला... शेयर करें राखी की मंगलकामनाएं 16

बहन वो होती है

जो मां और दोस्त

दोनों बन कर भाई

से रिश्ता निभाती है.

Happy Raksha Bandhan 2020

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें