ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी की यह डिजाइन ज्यादातर लोगों की फेवरेट है. इस रक्षाबंधन पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं.
मेहंदी के ये भरे-भरे डिजाइन हाथों पर बहुत ही सुंदर लगते हैं. फूल, बेल के मिश्रण से बने ये डिजाइन किसी को भी आसानी से आकर्षित कर सकते हैं.
अरेबिक मेहंदी के डिजाइन मॉर्डन और ट्रेडिशन दोनों ही तरह के लुक को कंप्लीट करते हैं. ऐसे में आप यह डिजाइन रक्षा बंधन पर ट्राई कर सकती हैं.
Back Hand Mehndi Design: रक्षाबंधन के अवसर पर हाथों में लगाने के लिए ये डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक देगा.
फूलों वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस रक्षाबंधन के लिए ये डिजाइन बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स में से एक हैं.
गोल, ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी की यह डिजाइन ज्यादातर लोगों की फेवरेट है. इस रक्षाबंधन पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं.
मेहंदी के ये डिजाइन देखने में बहुत ही आकर्षक हैं. रचने के बाद ऐसे डिजाइन की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आती है.
गोल पैटर्न में फूलों वाली मेहंदी के ये डिजाइन आप भी लगा सकती हैं. रक्षाबंधन पर ऐसे डिजाइन सभी को पसंद आते हैं.
बेल और ज्वेल दोनों तरह के डिजाइन से मेल खाता यह डिजाइन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जबरदस्त सेलेक्शन हो सकता है. इस डिजाइन को बहुत ही कम समय में आसानी से लगाया जा सकता है.
राखी के अवसर पर पैरों में मेंहदी लगानी हो तो यह डिजाइन आपके पैरों को परफेकट लुक दे सकता है.
फूल वाले डिजाइन से प्रेरित यह मेहंदी बैक हैंड पर सबसे ज्यादा फबती है.
अरेबिक डिजाइन मिक्स ऐसी मेहंदी हर फेस्टिवल की जान होती है. रचने के बाद हाथों पर यह इतनी खूबसूरत दिखती है कि काई भी आपके मेहंदी को इग्नोर नहीं कर सकेगा.
रक्षाबंधन पर लगाने के लिए छोटे-छोटे शेप वाले मेहंदी के डिजाइन यूनिक लुक देंगे. इस फेस्टिवल आप इसे अपने लिए सेलेक्ट कर निराश नहीं होंगी.
Also Read : Mehndi Design PHOTOS: फेस्टिव सीजन स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन में लगाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन
Also Read : Latest Rangoli Design: सिपंल रंगोली डिजाइन यहां से चुनें, दिवाली पर घर को सजाएं इन ट्रेंडी रंगोली से