Raksha Bandhan Mehndi Design: मेहंदी के ट्रेंडिंग और लेटेस्ट डिजाइन रक्षाबंधन पर जरूर ट्राई करें
Raksha Bandhan 2022 Mehndi Designs: इस साल, रक्षा बंधन 11 और 12 अगस्त को पड़ रहा है. यह त्योहार भाइयों और बहनों के बीच के प्यार भरे बंधन के सम्मान का दिन है. इस दिन बहनें पारंपरिक परिधान पहनती हैं और पारंपरिक तरीके से सजती-संवरती हैं. हाथों पर मेहंदी लगाती हैं.
Raksha Bandhan 2022 Mehndi Designs: रक्षा बंधन का त्योहार इस बार 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जा रहा है. भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक यह दिन खास होता है. इस दिन की तैयारी बहनें कई दिनों पहले से करती हैं. पारंपरिक परिधान के साथ सजती-संवरतीं भी हैं. हाथों में मेहंदी लगाती हैं. रक्षाबंधन पर मेहंदी लगाने का प्लान बना रही हैं तो यहां हैं आपके लिए एक से बढ़ कर एक लेटेस्ट ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन.
Easy Mehndi Design: गोल ट्रेडिशनल लुक चाहिए और बहुत ही कम समय आपको मेहंदी लगानी है तो ये डिजाइन आपके लिए बिल्कुल सही है.
Back Hand Mehndi Design: रक्षाबंधन के अवसर पर हाथों में लगाने के लिए ये डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं. यह डिजाइन ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों लुक देगा.
बेल और ज्वेल दोनों तरह के डिजाइन से मेल खाता यह डिजाइन हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए जबरदस्त सेलेक्शन हो सकता है. इस डिजाइन को बहुत ही कम समय में आसानी से लगाया जा सकता है.
Mehndi Design full hand:मॉर्डन और ट्रेडिशनल मिले-जुले डिजाइन वाले मेहंदी हाथों को अट्रैक्टिव लुक देते हैं.
Easy Arabic design: अरेबिक डिजाइन वाली इस मेहंदी को लगाने में बहुत कम समय लगेगा लेकिन रचने के बाद बेहद खूबसूरत दिखेगी. इस रक्षाबंधन पर ट्राई करें.
गोल, ट्रेडिशनल लुक वाली मेहंदी की यह डिजाइन ज्यादातर लोगों की फेवरेट है. इस रक्षाबंधन पर अपने लिए सेलेक्ट कर सकती हैं.
Mehndi design front: अरेबिक मिक्स मेहंदी के ये डिजाइन हाथों पर रचने के बाद बहुत ही प्यारे दिखते हैं. भरे हाथों वाले ये डिजाइन इस रक्षाबंधन पर ट्राई कर सकती हैं.
मेहंदी के ये भरे-भरे डिजाइन हाथों पर बहुत ही सुंदर लगते हैं. फूल, बेल के मिश्रण से बने ये डिजाइन किसी को भी आसानी से आकर्षित कर सकते हैं.
फूलों वाली मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस रक्षाबंधन के लिए ये डिजाइन बेस्ट मेहंदी डिजाइन्स में से एक हैं.
मेहंदी के ये डिजाइन देखने में बहुत ही आकर्षक हैं. रचने के बाद ऐसे डिजाइन की खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आती है.
अलग-अलग ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. आप आसानी से कुछ समय निकाल कर लगा सकती हैं.
गोल पैटर्न में फूलों वाली मेहंदी के ये डिजाइन आप भी लगा सकती हैं. रक्षाबंधन पर ऐसे डिजाइन सभी को पसंद आते हैं.
हाथों पर लगे मेहंदी के ये डिजाइन देखते ही महिलाएं खुश हो जाती हैं. इस रक्षाबंधन के लिए आप भी इस डिजाइन को चुन सकती हैं.
अरेबिक मेहंदी के एक और डिजाइन जो देखने में बहुत ही खूबसूरत और लगाने में बेहद ही आसान हैं.
Simple mehndi Design: अरेबिक मेहंदी का ये डिजाइन लगाने में बेहद ही आसान है. कुछ ही मिनटों में लगा सकती हैं.
रक्षाबंधन पर लगाने के लिए छोटे-छोटे हार्ट शेप वाले मेहंदी के डिजाइन यूनिक लुक देंगे. इस फेस्टिवल आप इसे अपने लिए सेलेक्ट कर निराश नहीं होंगी.
रक्षाबंधन पर अरेबिक डिजाइन के ये मेहंदी लगाएं. ये डिजाइन बहुत ही आसानी से कम समय में लगाए जा सकते हैं.
Arabic mehndi design: रक्षाबंधन के अवसर पर मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइन आपके हाथों में चार चांद लगा देंगे. हाथों पर लगी इस मेहंदी की तारीफ आपकी सखियां जरूर करेंगी.