25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha bandhan Outfit Idea: इस रक्षाबंधन पर दिखना है अलग तो इन अभिनेत्रियों से लें इंस्पिरेशन

Raksha bandhan Outfit Idea: अगर आप इस रक्षाबंधन कोई ट्रेंडी लुक ट्राइ करना चाहती हैं, तो आपकी मदद के लिए इस लेख में अभिनेत्रियों से प्रभावित कुछ पारंपरिक लुक दिए गए हैं.

Raksha bandhan Outfit Idea: रक्षाबंधन का त्योहार इस वर्ष पूरे देश में 19 अगस्त को मनाया जाने वाला है, यह हमारे देश में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में से एक हैं और इस त्योहार का इंतजार सभी को पूरे साल भर रहता है. इस दिन सभी घरों की रौनक ही कुछ और होती है, हर तरफ बस सबके चेहरे पर प्यारी-सी मुस्कान नजर आती है. सब इस त्योहार का आनंद लेने में व्यस्त नजर आते हैं. इस त्योहार में अक्सर लड़कियां पारंपरिक कपड़े पहनना पसंद करती हैं, लेकिन इन पारंपरिक कपड़ों को फ्रेश और ट्रेंडी लुक देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. इस लेख में हम आपको कुछ अभिनेत्रियों से प्रभावित आउट्फिटस दिखा रहे हैं, जो इस रक्षाबंधन पर आपको सबसे अलग लुक देने में आपकी मदद करेगी.

जाह्नवी कपूर का पंजाबी लुक

रक्षाबंधन के आउट्फिट के लिए आप जाह्नवी कपूर के पंजाबी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. इस आउट्फिट के साथ अगर आप जाह्नवी कपूर की तरह ही परांदा और बड़े झुमके पहनेंगी तो आप सच में सबसे अलग और बहुत खूबसूरत लगेंगी. इस आउट्फिट के साथ मोजरी भी बहुत अच्छी लगती है.

Also read: Latest Mehndi Design: रक्षाबंधन और सावन में जरूर ट्राइ करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

Also read: Sawan Recipe: इस सोमवार जरूर बनाएं फलाहारी साबूदाने का चीला, यहां देखें रेसिपी

Also read: Health Tips: जानिए शरीर के लिए कितना फायदेमंद है सौंफ

श्रद्धा कपूर का मराठी लुक

इस रक्षाबंधन आप श्रद्धा कपूर के मराठी लुक से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं, जो श्रद्धा ने सिर्फ एक रंग के सूट के साथ कम्प्लीट किया है. इस लुक में मराठी नथ पहनना ना भूलें, ये आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा. ये लुक फेस्टिवल परफेक्ट लुक है.

सारा का अनारकाली सूट

आप चाहें तो सारा आली खान के इस सुंदर अनारकाली सूट से भी इंस्पिरेशन ले सकती है. इस तरह का सूट आपको बाजार या ऑनलाइन मिल भी जाएगा या आप चाहें तो इसे अपने अनुसार सिल्वा भी सकती हैं.

Also read: Hair Care Tips: नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये तीन चीजें बाल होंगे मजबूत

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें