24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन पर भाई को भेजें प्यार भरे कोट्स, रिश्तों की मिठास को करें और गहरा

Raksha Bandhan: इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास और दिल छूने वाले कोट्स, जिन्हें आप अपने भाई/बहनको रक्षाबंधन पर भेजकर उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं।

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र, सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. बदले में भाई अपनी बहनों की सुरक्षा और उनके जीवन में हर कदम पर साथ देने का वादा करता है. यह त्योहार केवल एक धागे का बंधन नहीं है, बल्कि इसमें छुपा होता है भाई-बहन का वह अनमोल रिश्ता जो हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ खड़ा रहता है. इस खास मौके पर, दिल से निकले कुछ प्यारे और स्नेहभरे कोट्स के जरिए आप अपने दूर रह रहे भाई और बहन को बधाई संदेश भेज सकते हैं ये तरीका आपके रिश्ते को और भी गहरा और मजबूत बना देगा.

• “राखी का त्योहार है, बहन का प्यार है, भाई की कलाई पर सजी ये मिठास है. “

• “राखी की डोर में बंधी है, प्यार की डोरी, भाई के लिए बहन की दुआएं कभी न हो कमजोर.”

• “राखी के धागों में, बंधा है जो रिश्ता प्यारा, भाई-बहन का ये बंधन, सदा रहे निखरा.”

• “राखी के धागों में बसी है, दिल की ये आवाज़, भाई के लिए बहन का प्यार, सदा रहे खास.”

• “भाई-बहन का ये रिश्ता, है सबसे प्यारा और अनमोल, राखी के इस बंधन में, हमेशा रहे प्यार का घोल.”

• “रक्षाबंधन की इस पावन बेला में, तुझे भेजा है ये संदेश, भाई-बहन का बंधन रहे सदा मजबूत, और रिश्ते में रहे मिठास.”

• “राखी के धागों में छुपा है, मेरे दिल का प्यार, भाई के लिए बहन का आशीर्वाद, सदा रहे बरकरार.”

• “राखी के इस पर्व पर, तुझे भेजा है ये प्यार भरा संदेश, तू खुश रहे, भाई, यही है मेरी प्रार्थना हर दिन.”

• “राखी का त्योहार आया, भाई-बहन का साथ लाया, इस रिश्ते की मिठास में, सदा बना रहे प्यार और विश्वास.”

• “राखी के इस पावन अवसर पर, तुझे भेज रही हूँ दिल से दुआएं, भाई-बहन का ये बंधन, सदा रहे अटूट और अमर.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें