Raksha Bandhan: भाई बहनों के लिए जरूरी बातें, राखी, थाली और कपड़ों से जुड़ी अहम और खास बात

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन की रस्मों के लिए सभी सामान रखने के लिए आपको स्टील की प्लेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. स्टील शनि से संबंधित है. आप स्टील या एल्युमिनियम की जगह पीतल या तांबे की प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

By Bimla Kumari | August 14, 2024 12:37 PM

Raksha Bandhan: रक्षाबंधन का त्यौहार सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल यह 19 अगस्त को मनाया जाएगा. राखी बांधने का शुभ समय दोपहर 01:30 बजे से रात 09:08 बजे तक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षासूत्र राखी बांधती हैं. जिन लोगों की बहन नहीं है, वे इस त्यौहार को मनाने के लिए मंदिर जा सकते हैं.

इस साल रक्षाबंधन के दिन शोभना योग बन रहा है. ज्योतिष के अनुसार शोभना योग एक शुभ योग है जिसे शुभ कार्यों को शुरू करने के लिए अच्छा समय माना जाता है. शोभना योग का प्रभाव सकारात्मक माना जाता है. इस त्यौहार के दौरान कई अनुष्ठान किए जाते हैं.

Raksha bandhan: भाई बहनों के लिए जरूरी बातें, राखी, थाली और कपड़ों से जुड़ी अहम और खास बात 4

also read: Raksha Bandhan 2024: बहनें राखी बांधने से पहले भाई को दें ये चीज, भाई की होगी तरक्की, नहीं होगी तिजोरी खाली

also read: Positivity in Home: घर में खुशहाली लाने के लिए 4 वास्तु टिप्स, आजमा कर देखें

Raksha Bandhan: राखी के दिन न करें ये काम

  • रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए. यह शनि का प्रतीक है और इसे अशुभ माना जाता है. इस कारण लगभग सभी शुभ कार्यों में काले रंग के कपड़े पहनने से परहेज किया जाता है.
  • रक्षाबंधन की रस्मों के लिए सभी सामान रखने के लिए आपको स्टील की प्लेट का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. स्टील शनि से संबंधित है. आप स्टील या एल्युमिनियम की जगह पीतल या तांबे की प्लेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • प्लास्टिक से बनी राखी न खरीदें. आप कॉटन, सिल्क आदि से बनी राखी खरीद सकते हैं. अगर राखी नहीं है तो रक्षा सूत्र भी बांधा जा सकता है.
Raksha bandhan: भाई बहनों के लिए जरूरी बातें, राखी, थाली और कपड़ों से जुड़ी अहम और खास बात 5
  • रक्षाबंधन पर भाई को राखी बांधते समय दिशा का भी ध्यान रखना चाहिए. भाई को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करके बैठना चाहिए जबकि बहनें उनकी कलाई पर राखी बांधें. उन्हें दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके बैठने से बचना चाहिए क्योंकि यह मृत्यु के देवता यमराज की दिशा मानी जाती है.
  • भद्रा और राहुकाल के दौरान कभी भी राखी न बांधें. राखी के दौरान जब आप भाई को तिलक लगाएं तो रोली, चंदन, हल्दी, केसर आदि का इस्तेमाल करना बेहतर होता है. राखी बांधते समय गुलाल, सिंदूर आदि का इस्तेमाल करने से बचें.
  • राखी बांधते समय आपको येन बद्धो बली राजा, दानवेन्द्र महाबल और रक्षे माचल माचल जैसे मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए. हालांकि, जिन बहनों को यह याद नहीं रहता, वे अपने भाई की खुशहाली की कामना करते हुए उन्हें राखी बांधती हैं.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version