12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Simple Mehndi Design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन

Rakshabandhan Mehndi: सावन का पावन महीना महिलाओं और खासकर लड़कियों का फेवरेट महीना होता है जिसका वो सालभर इंतजार करती हैं. सावन में हर ओर छायी हरियाली मन को खूब भाती है. इस हरियाली में एक और चीज मनभावन होती है वो है हाथों में मेहंदी की लाली.सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान डिजाइन.

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 12

अगर फ्रंट हैंड सुंदर डिजाइन लगाना चाहते हैं तो बारीक मेहंदी के साथ गोल और बॉक्स डिजाइन लगा सकते हैं.

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 13

फूलों से भरा हाथ भला किसको पसंद नहीं हैं. हाथों में फूलों का मेंहदी डिजाइन साथ में पतली पत्तियां प्रकृति की सुंदरता का बोध कराती है .

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 14

गोल टिक्की वाली मेहंदी की यह ट्रेंडी डिजाइंस बड़ी जल्दी बन जाती है और ऑलटाइम फेवरेट डिजाइन में शामिल है.

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 15

अगर आप हथेली को भरा भरा दिखाना चाहते हैं तो इस डिजाइन को फोलो कर सकते हैं जो देखने में काफी खूबसूरत लगेगी.

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 16

रक्षाबंधन पर अपने भाइयों के प्यार को दर्शाने के लिए राखी बांधने की तस्वीर को भी हाथों पर दिखा सकते हैं.

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 17

कई लड़कियां पूरे हाथ की मेहंदी की बजाय हल्की और कम हाथ की मेहंदी लगाना पसंद करती हैं जो देखने में भी स्टाइलिश लगता है.

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 18

कई महिलाएं तो दोनों हाथों में भर भर के मेहंदी लगाना पसंद करती हैं वे बारीक डिजाइन वाली मेहंदी के साथ कुछ फूलों के फ्यूजन डिजाइन को अजमा सकती हैं

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 19
Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 20

बारीक वर्क के साथ चेक डिजाइन के साथ मेहंदी बड़ी सुंदर लगती है.कई फैशनेबल महिलाएं अपनी गर्दन और पीठ पर भी मेहंदी के ये आसान डिजाइन लगा सकती हैं

Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 21

आप इनमें से किसी भी डिजाइन को चुन सकते हैं या अपनी पसंद के मुताबिक खास डिजाइन बनवा सकते हैं. मेहंदी हर किसी की प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाती है और उनके चेहरे पर खुशियों की मुस्कान लाती है.

Also Read: Tips to Darken your Bridal Mehendi: अपनी ब्राइडल मेहंदी को डार्क करने के कुछ आसान टिप्स, आजमा कर देखें
Undefined
Simple mehndi design: सावन में इस बार रक्षाबंधन पर लगाइए ये नए और आसान मेंहदी डिजाइन 22

गोल या राउंड डिजाइन की मेहंदी में पत्तियों वाले डिजाइंस बहुत ही सुंदर लगते हैं और जब ये रचते हैं तो देखते ही बनता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें