Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन पर बहनों को दें ये उपहार, घर आएगी सुख-समृद्धि और खुशहाली

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का त्योहार कल 19 अगस्त को मनाया जाएगा. इस दिन बहन को कुछ ऐसे गिफ्ट देने चाहिए, जिससे आपकी जिंदगीी में सुख-समृद्धि और खुशहाली आए. आइए जानें

By Shaurya Punj | August 18, 2024 2:04 PM

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का पावन त्योहार आते ही हर भाई अपनी बहन को खुश करने की तैयारी में जुट जाता है. इस खास दिन पर बहनों को उपहार देना एक परंपरा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनु स्मृति में भी बहनों को कुछ खास चीजें देने का महत्व बताया गया है? मान्यता है कि इन उपहारों से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.

मनु स्मृति के अनुसार, बहनों को तीन चीजें अवश्य दी जानी चाहिए

वस्त्र: कपड़ों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. ये न केवल हमें ढकते हैं बल्कि हमारे व्यक्तित्व को भी निखारते हैं. मनु स्मृति में कहा गया है कि बहन को अच्छे वस्त्र देने से घर में लक्ष्मी का वास होता है. यह मात्र एक अंधविश्वास नहीं बल्कि एक मनोवैज्ञानिक तथ्य भी है. जब महिलाएं अच्छे कपड़े पहनती हैं तो उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं.

Surya Gochar 2024: सूर्य गोचर से बना त्रिग्रही महासंयोग, शुक्र, इन राशियों का खुलेगा भाग्य

आभूषण: आभूषण सिर्फ सजावट की वस्तुएं नहीं हैं, बल्कि वे महिलाओं की सुंदरता और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं. एक सुंदर आभूषण किसी भी महिला के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. मनु स्मृति के अनुसार, बहन को आभूषण उपहार में देने से घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है. यह भी माना जाता है कि आभूषण महिलाओं को सुरक्षा की भावना प्रदान करते हैं.

मधुर वचन: शब्दों की शक्ति अद्भुत होती है. एक सच्चे दिल से बोले गए शब्द किसी भी रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं. मनु स्मृति में कहा गया है कि महिलाओं के साथ सदैव सौम्य वाणी का प्रयोग करना चाहिए. बहन के साथ प्यार और सम्मान से बात करना ही सबसे बड़ा उपहार है. इससे न केवल बहन का दिल खुश होगा बल्कि आपका भी मन प्रसन्न रहेगा.

इन तीनों उपहारों के अलावा, बहनों को समय देना भी बहुत जरूरी है. उनके साथ बातचीत करें, उनकी समस्याएं सुनें और उनके सपनों को पूरा करने में मदद करें. याद रखें, बहनें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं और उनका आशीर्वाद हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version