25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC Tour Package: राम जन्मभूमि के साथ काशी और प्रयागराज घूमने का शानदार मौका, जानिए डिटेल्स

सितंबर के महीने में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है. इस बार आईआरसीटीसी पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन डील लेकर आया है. इस डील में आपको कम खर्चे में अयोध्या, काशी और प्रयागराज घुमाया जाएगा.

IRCTC Ayodhya Tour Package: इस साल सितंबर के महीने में कई सारे त्योहार पड़ रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इस महीने में कोई धार्मिल टूर का प्लान बना रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी इस बार टूरिस्टों को राज जन्मभूमि की नगरी के साथ-साथ काशी और प्रयागराज जैसी जगह घुमाएगा. इस आध्यात्मिक यात्रा में आपको भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा. आईआरसीटीसी का ये एक फ्लाइट टूर पैकेज है. इसमें आपको देहरादून से फ्लाइट पकड़नी होगी.

लेटेस्ट पैकेज में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप

यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 26,400 रुपये है. पैकेज के दौरान आपको वाराणसी (काशी), प्रयागराज और अयोध्या घुमाया जाएगा. आपको बता दें कि वाराणसी भारत की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में माना जाता है, यह शहर हिंदू तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है, जो गंगा नदी के पवित्र जल में स्नान करते हैं और अंतिम संस्कार करते हैं. हिंदुओं का मानना​है कि जो वाराणसी की भूमि पर मरने की कृपा करता है, वह जन्म और पुनर्जन्म के चक्र से मुक्ति और मुक्ति प्राप्त करता है. भगवान शिव और पार्वती का निवास, वाराणसी की उत्पत्ति अभी तक अज्ञात है. माना जाता है कि वाराणसी में गंगा नश्वर लोगों के पापों को धोने की शक्ति रखती है.


जानें अयोध्या और इलाहाबाद का इतिहास

इलाहाबाद त्रिवेणी संगम के करीब स्थित है, गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का “तीन-नदी संगम” यह हिंदू धर्मग्रंथों में एक केंद्रीय भूमिका निभाता है. शहर को हिंदू पौराणिक ग्रंथों में दुनिया के सबसे पुराने ज्ञात शहरों में से एक के रूप में अपना सबसे पहला संदर्भ मिलता है और प्राचीन वेदों में प्रयाग के पवित्र शहर के रूप में सम्मानित किया गया है. अयोध्या पवित्र सरयू नदी के तट पर बसा एक शहर है. अयोध्या, जिसे साकेत के नाम से भी जाना जाता है, भारत का एक प्राचीन शहर है, भगवान श्री राम का जन्मस्थान और महान महाकाव्य रामायण की स्थापना है.

IRCTC पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- Holy Ayodhya With Kashi & Prayagraj Ex Dehradun

  • डेस्टिनेशन कवर्ड- वाराणसी (काशी), प्रयागराज और अयोध्या

  • पैकेज की अवधि- 5 दिन और 4 रात

  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

  • प्रस्थान की तारीख- 19.11.2022 और 23.11.2022

  • कहां से कर सकेंगे सैर- देहरादून

Also Read: IRCTC के स्पेशल पैकेज में देखें ढेर सारी डॉल्फिन, कम खर्च में घूमे ओडिशा और चिल्का लेक, जानें सभी डिटेल्स
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग

अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर bit.ly/3TprZsW क्लिक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें