अयोध्या के राजा प्रभु राम की माया अपरंपार है और उनकी कृपा दृष्टि से भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है और जहां प्रभु राम की दृष्टि हो उसपर तो बजरंग बली खुद मेहरबान होते हैं. ऐसे में अगर आपके मन में किसी भी काम करने को लेकर संशय बनता है तो भगवान राम को हृदय में रखे हुए इस चौपाई का पाठ करके काम शुरू करें.
प्रबिसि नगर कीजे सब काजा। हृदयँ राखि कोसलपुर राजा॥
गरल सुधा रिपु करहिं मिताई। गोपद सिंधु अनल सितलाई॥1॥
इस चौपाई का अर्थ है कि किसी भी काम की करने से पहले प्रभु श्रीराम को याद करने से सफलता जरूर मिलेगी. जो भी ऐसा करता है उसके लिए विष भी अमृत हो जाता है, शत्रु मित्र बन जाता है, समुद्र गाय के खुर के बराबर हो जाता है, अग्नि में शीतलता आ जाती है
मान्यता के अनुसार जब लंका में सीता माता का पता लगाने के लिए हनुमान जी गए थे तब उनके मन में संदेह था कि वो अपने काम में सफल होंगे या नहीं. जब उन्होंने प्रभु श्री राम का ध्यान किया और लंका में प्रवेश किया साथ ही अपने कार्य में सफल भी हुए इसलिए माना जाता है कि अगर आपको भी मन में किसी काम को लेकर अनजाना डर समाए तो इस चौपाई का पाठ करने और श्रीराम के स्मरण मात्र से काम सफल होते हैं
सोइ बिजई बिनई गुन सागर। तासु सुजसु त्रैलोक उजागर॥
प्रभु कीं कृपा भयउ सबु काजू। जन्म हमार सुफल भा आजू॥
सुंदरकांड की इस चौपाई का 11 बार पाठ करते हुए अगर आप भगवान राम की आराधना करते हुए बूंदी के लड्डू का भोग लगाए . ये बहुत ही शुभकारी चौपाई है जिसे पढ़ने से आप कोर्ट कचहरी के पुराने मुकदमे से मुक्ति पा सकते हैं
कवन सो काज कठिन जग माहीं जो नहीं होइ तात तुम पाहिं
इस चौपाई का जाप करने से आपके अंदर अजब सा दैवीय आत्मविश्वास पैदा होता है जिससे जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
घर में कलह और किचकिच को दूर करने के लिए और सुख-समृद्धि लाने के लिए एक साबुत पान के पत्ते पर थोड़ा गुड़ और चना रखकर हनुमान जी को अर्पित करें.
हनुमान जी के मंदिर में दान कर दें और वहीं बैठकर दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा शनिवार या मंगलवार को करें.
वास्तुशस्त्र के अनुसार अगर आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो बुधवार को. ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे मंत्र का 108 बार जाप करे. यह उपाय आपको जीवन में आने वाली परेशानियों से बचाएगा.
Also Read: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भक्तों को मिलेगा खास लड्डू, वीडियो में देखें कैसे हो रहा है प्रसाद तैयार Also Read: बढ़ती कनकनी में बच्चों की करें खास केयर, फॉलो करें ये टिप्स