19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Ram Navmi 2021 wishes, Photos, Images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में… यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं

ram navami ki hardik shubhkamnaye in hindi, Image, wishes, Photos, wallpaper : भगवान राम के जन्मदिन से जुड़ा रामनवमी इस बार 21 अप्रैल को मनाया जाएगा. मान्यता है कि इसी दिन भगवान रामचन्द्र का जन्म हुआ था. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले लोग इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं. ऐसे में आप भी इस अवसर पर अपने परिचितों और दोस्‍तों को इन सुंदर संदेशों के जरिये राम नवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं (Best Wishes) भेज सकते हैं

लाइव अपडेट

जिनके मन में श्री राम है... Happy Ram Navami 2021

जिनके मन में श्री राम है।

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है।।

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया।

संसार में उसका कल्याण है।।

हैप्पी राम नवमी 2021

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है...

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सूरुर मिलता है,

जो भी जाता है राम के द्वार,

कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

Happy Ram Navami 2021

राम जिनका नाम है...

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,

ऐसे रघुनंदन को, आपको और आपके परिवार

को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं...

जिनके मन में श्री राम है...

जिनके मन में श्री राम है,

भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,

उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,

संसार में उसका कल्याण है

हैप्पी राम नवमी 2021

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है... Happy Ram Navami 2021

राम जी की ज्योति से नूर मिलता है,

सबके दिलों को सूरुर मिलता है,

जो भी जाता है राम के द्वार,

कुछ न कुछ जरुर मिलता है,

Happy Ram Navami 2021...

Happy Ram Navmi 2021 Wishes, Photos, Images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं
Happy ram navmi 2021 wishes, photos, images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं 1

सारा जहां है जिसकी शरण में... Happy Ram Navami 2021

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।

Happy Ram Navami 2021

प्रभु हम तेरे द्वार पर... Happy Ramnavami 2021

प्रभु हम तेरे द्वार पर, खड़े मांगते भीख

सुखमय जीवन व्यतीत हो, दे दो ऐसी सीख।

Happy Ramnavami 2021

Happy Ram Navmi 2021 Wishes, Photos, Images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं
Happy ram navmi 2021 wishes, photos, images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं 2

हे मानव नैया है तू... Happy Ramnavami 2021

हे मानव नैया है तू, मझधार है ये संसार

शरण में जा तू राम की, वही लगाते पार।

Happy Ramnavami 2021

Happy Ram Navami 2021...

राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था

बुराइयों से लड़ने के लिए।

इस दिन को सार्थक बनाएं।

अपने अंदर के रावण को मिटायें।

Happy Ram Navami 2021

Happy Ram Navmi 2021 Wishes, Photos, Images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं
Happy ram navmi 2021 wishes, photos, images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं 3

शान्ति अमन के इस देश से अब...

शान्ति अमन के इस देश से अब

बुराई को मिटाना होगा

आतंकी रावण का दहन करने

आज फिर से श्री राम को आना होगा

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें!

प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

ना पैसा लगता हैं, ना ख़र्चा लगता हैं,

राम-राम बोलिये बड़ा अच्छा लगता हैं

जय जय श्रीराम

Happy Ram Navmi 2021 Wishes, Photos, Images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं
Happy ram navmi 2021 wishes, photos, images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं 4

भगवान प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Ram Navmi 2021 Wishes, Photos, Images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं
Happy ram navmi 2021 wishes, photos, images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं 5

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आज राम नवमी है. आज के दिन प्रभु राम इस धरती पर प्रकट हुए थे. इस पावन पर्व पर आइए हम सभी गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री राम स्तुति को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करें ताकि प्रभु राम हम सभी का कष्ट हरें....

श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन, हरण भवभय दारुणं ।

नव कंज लोचन कंज मुख, कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥

कन्दर्प अगणित अमित छवि, नव नील नीरद सुन्दरं ।

पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि, नोमि जनक सुतावरं ॥२॥

भजु दीनबन्धु दिनेश दानव, दैत्य वंश निकन्दनं ।

रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल, चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥

शिर मुकुट कुंडल तिलक, चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।

आजानु भुज शर चाप धर, संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥

इति वदति तुलसीदास शंकर, शेष मुनि मन रंजनं ।

मम् हृदय कंज निवास कुरु, कामादि खलदल गंजनं ॥५॥

मन जाहि राच्यो मिलहि सो, वर सहज सुन्दर सांवरो ।

करुणा निधान सुजान शील, स्नेह जानत रावरो ॥६॥

एहि भांति गौरी असीस सुन सिय, सहित हिय हरषित अली।

तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि, मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥

॥सोरठा॥

जानी गौरी अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि ।

मंजुल मंगल मूल वाम, अङ्ग फरकन लगे।

Happy Ram Navami 2021 Wishes

Shri Ramachandra Kripalu Bhajuman,
Harana Bhavabhaya Daarunam ।
Navakanja Lochana Kanja Mukhakara,
Kanja Pada Kanjaarunam

Jai Shri Ram

Happy Ram Navami 2021

राम नवमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं

Happy Ram Navmi 2021 Wishes, Photos, Images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं
Happy ram navmi 2021 wishes, photos, images: सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में... यहां से शेयर करें राम नवमी की शुभकामनाएं 6

Ram Navami Ki Shubhkaamnaein 2021: राम रोम-रोम में हैं . . .

राम रोम-रोम में हैं

राम हर घर-आंगन में हैं

मन से रावण जो निकाले

राम उसके मन में हैं

हैप्पी राम नवमी 2021

Ram Navami Ki Shubhkaamnaein 2021: मेरे प्रभु राम . . .

मेरे प्रभु राम

जिनका अयोध्या है धाम

ऐसे रघुनंदन को

आपको और आपके परिवार समेत

आप सबको राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ram Navami Ki Shubhkaamnaein 2021: मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम . . .

मेरे रोम-रोम में बसने वाले राम

मैं तुमसे क्या मांगू

ओ जगत के स्वामी

ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू

रामनवमी की शुभकामनाएं

Ram Navami Ki Shubhkaamnaein 2021: श्री रामचंद्र कृपालु भज . . .

श्री रामचंद्र कृपालु भज

मन हरण भवभय दारुणम।

नवकंज लोचन, कंज मुख,

कर कंज, पद कंजारुणम।

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Ram Navami Ki Shubhkaamnaein 2021: राम जिनका नाम है . . .

राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,

ऐसे रघुनंदन को,

आपको और आपके परिवार

को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Ram Navami Ki Shubhkaamnaein 2021: श्री रामचंद्र कृपालु भज . . .

श्री रामचंद्र कृपालु भज

मन हरण भवभय दारुणम.

नवकंज लोचन, कंज मुख,

कर कंज, पद कंजारुणम.

राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें