Best Parks in Ranchi: आउटिंग का है शौक, तो जरूर विजिट करें रांची के ये मजेदार पार्क
Best Parks in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है. क्या आपको पता हैं, राजधानी रांची में एक से बढ़कर एक पार्क भी हैं. अगर आप रांची के निवासी हैं या फिर यहां टूरिस्ट बनकर आए हैं, तो फिर आप यहां के पार्क जरूर घूमें, ये टूरिस्ट और दर्शकों के आकर्षण का केंद्र हैं
बिरसा जूलॉजिकल पार्क
अगर आप बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो बिरसा जूलॉजिकल पार्क घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है.पार्क बाघ, शेर और हिरण सहित विभिन्न प्रकार की जीवों की प्रजातियों का घर है.अगर आप वाइल्डलाइफ लवर हैं, तो आप यहां से क्षेत्र के वन्यजीवों के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यहां की पशु गोद लेने के कार्यक्रम का हिस्सा भी बन सकते हैं.यह ओरमांझी के पास रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है.
रांची में रॉक गार्डन
पूरी तरह से गोंडा हिल की चट्टानों से निर्मित रांची का रॉक गार्डन अपने आप में झरनों, मूर्तियों, कला और बेजोड़ नजारों से परिपूर्ण है.वीकेंड पर घूमने के लिए ये जगह एकदम बेस्ट है.यह कांके बांध द्वारा एक छोटी पहाड़ी पर स्थित है, जो इसके आकर्षक को और बढ़ाता है.साथ ही यहां आकर सूर्यास्त की खूबसूरती को देखना बिल्कुल न भूलें.
डियर पार्क
रांची के बिरसा हिरण पार्क की एक पार्क सफारी आपको हिरणों की सैकड़ों प्रजातियों से परिचित कराएगी जो निश्चित रूप से आपके होश उड़ा देंगी.खूबसूरत चित्तीदार हिरण से लेकर राजसी सांभर तक, यह पार्क हिरणों की 15 से अधिक प्रजातियों का घर है.विशाल साल के पेड़ों और चारों ओर आलीशान झाड़ियों के साथ, इस पार्क का दौरा करना प्रकृति के संपर्क में आने का एक शानदार तरीका है.
नक्षत्र वन
रांची में राजभवन के सामने स्थित, नक्षत्र वन शहर में एक शहरी पार्क है, जो झारखंड वन विभाग की एक पहल है.प्रचुर वनस्पतियों और हरी-भरी हरियाली से भरपूर, यह पार्क शहर के सबसे लोकप्रिय पार्कों में से एक है.यदि आप एक लंबे सप्ताह के बाद सही पिकनिक स्थल की तलाश कर रहे हैं, तो नक्षत्र वन वह जगह है जहाँ आप तलाश करना बंद कर देंगे.आलीशान हरियाली और खिले हुए फूलों से सजी यह जगह निश्चित रूप से आपके मूड को सुकून देगी.मुख्य भीड़-खींचने वाला स्थान एक सुंदर फव्वारा है जो केंद्र में स्थित है और शाम के समय विशेष रूप से मंत्रमुग्ध कर देने वाला है.
जैव विविधता पार्क
बायोडायवर्सिटी पार्क रांची के सबसे पसंदीदा पिकनिक स्थलों में से एक है.प्रचुर वनस्पति और हरी-भरी हरियाली से भरपूर, यह पार्क वयस्कों और बच्चों के बीच समान रूप से लोकप्रिय है.पार्क औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों के संरक्षण और संरक्षण का प्रयास करता है.
डॉ श्रीकृष्ण सिंह पार्क
सिटी के डोरंडा कॉलेज के अपोजिट स्थित डॉ श्रीकृष्ण सिंह पार्क में भी फैमिली और दोस्तों के साथ इंजॉय किया जा सकता है. यहां यहां की खूबसूरती भी ऐसी की बरबस आपका मन मोह लेगी. एंटरटेनमेंट और एंज्वॉय करने के मूड में है, तो उसकी भी यहां व्यवस्था होगी. अगर खान-पान के शौकीन है तो आपका यह शौक भी यहां पूरा होगा. जी हां, सिटी के डॉ श्रीकृष्ण सिंह पार्क में आपको यह सबकुछ मिलेगा.
ऑक्सीजन पार्क
राजधानी रांची के मोरहाबादी इलाके में बने ऑक्सीजन पार्क दूषित होते वातावरण में एक संजीवनी का काम कर रहा है. इस पार्क में जॉगिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन्स पार्क, ओपन जिम, वॉलीबॉल कोर्ट सहित कई सुविधाएं शहरवासियों के लिए बेहद लाभदायक साबित हो रही है. इस पार्क में काफ़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं. यहां लोगों की बैठने की भी व्यवस्था है. पार्क में कई तरह के फूल और पौधे लगाए गए हैं साथ ही यहां वॉटर फाउंटेन भी है जो बच्चों को काफी पसंद है.