24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rangoli Design with two colour: सिर्फ दो रंगोली कलर से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

घर सजाने के लिए ढेर सारे रंगों की जरूरत नहीं! सिर्फ दो रंगों से बनाएं आकर्षक रंगोली डिजाइन.

Rangoli Design with two colour:  त्योहारों का सीजन आते ही घरों को सजाने का सिलसिला शुरू हो जाता है, और रंगोली तो इसकी सबसे जरूरी कड़ी है. लेकिन क्या हर बार आपको नए डिजाइन और ढेर सारे रंगों की जरूरत महसूस होती है? अगर हां, तो इस बार कुछ नया ट्राई करें और सिर्फ दो रंगों से खूबसूरत और आकर्षक रंगोली डिजाइन बनाएं.

यहां हम आपको कुछ ऐसे डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें दो रंगों से ही सजाकर आप अपने आंगन और घर के मुख्य द्वार को सुंदर बना सकते हैं.

1.फ्लोरल मोटिफ डिजाइन

Chaumukhi Diya 3
Rangoli design with two colour: सिर्फ दो रंगोली कलर से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

फ्लोरल मोटिफ हमेशा ही रंगोली में चार चांद लगाता है. इसके लिए आपको बस सफेद और लाल या पीले रंग की जरूरत है. सफेद रंग से फूल के आकार में बेस बनाएं और बीच में दूसरे रंग से डॉट्स या लहरियां डालें. यह सिंपल लेकिन बेहद आकर्षक लगेगा और आपके आंगन की शोभा बढ़ाएगा.

Also Read:Diwali Decoration Ideas: दिवाली पर अपने पसंदीदा कॉर्नर को यूं करें डेकोरेट, सेल्फी आएगी मस्त

2. सर्कुलर डॉट रंगोली

Chaumukhi Diya 4
Rangoli design with two colour: सिर्फ दो रंगोली कलर से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

अगर आप समय की कमी में भी खूबसूरत रंगोली बनाना चाहते हैं, तो दो रंगों से डॉट्स के सर्कल डिजाइन ट्राई करें. इसके लिए किसी भी दो गहरे और हल्के रंग का चयन करें, जैसे कि नीला और सफेद या गुलाबी और सफेद. एक बड़े सर्कल से शुरू करें और अंदर की तरफ छोटे-छोटे सर्कल बनाते जाएं. इसे और अधिक सुंदर बनाने के लिए सर्कल के बीच में छोटे फूल या पत्तियों के डिजाइन डाल सकते हैं.

Also Read:Tips for Diya: मिट्टी के दीयों के साथ करें ये उपाय नहीं सोखेंगे तेल

3. गोल आकार में बॉर्डर के साथ रंगोली

Chaumukhi Diya 6
Rangoli design with two colour: सिर्फ दो रंगोली कलर से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

त्योहारों में शुभता और समृद्धि के प्रतीक ओम या स्वस्तिक का खास महत्व होता है. आप लाल और पीले या सफेद और केसरिया रंग से ओम या स्वस्तिक बना सकते हैं और उसके चारों ओर गोल आकार में बॉर्डर बनाकर डिजाइन को और खूबसूरत बना सकते हैं. ये डिजाइन सरल भी है और शुभता का प्रतीक भी.

Also Read: Rangoli Sticker for Diwali: रंगोली बनाने का नहीं है समय तो ले आएं ये रंगोली स्टिकर

4. चेकर्ड पैटर्न रंगोली

Chaumukhi Diya 7
Rangoli design with two colour: सिर्फ दो रंगोली कलर से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

चेकर्ड पैटर्न से आप सिर्फ दो रंगों में बेमिसाल डिजाइन बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक गहरे और एक हल्के रंग की जरूरत है, जैसे कि लाल और सफेद या नीला और सफेद. दोनों रंगों को चेकर्स के रूप में बारी-बारी से भरें. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और यह देखने में बेहद खूबसूरत लगेगी.

Also Read:Choumukhi Diya Upay: छोटी दिवाली पर जलाएं चौमुखी दिया, होगा मंगल ही मंगल

 5.फ्रेम रंगोली डिजाइन

Chaumukhi Diya 5
Rangoli design with two colour: सिर्फ दो रंगोली कलर से बनाएं ये खूबसूरत डिजाइन

अगर आपके पास समय कम है तो आप मुख्य रूप से दो रंगों का उपयोग करते हुए फ्रेम डिजाइन बना सकते हैं. आंगन के चारों ओर दो रंगों से बॉर्डर बनाएं और बीच में छोटे-छोटे डिजाइन डालें.

इन आसान और आकर्षक डिजाइनों से आप बिना ज्यादा समय और मेहनत के अपने घर को त्योहारों के लिए तैयार कर सकते हैं.

Also Read:Peacock Rangoli Design: आंगन में बनायें ये मोर वाली रंगोली, पड़ोसी भी करेंगे तारीफ

Also Read:Diya Decoration for Diwali: इन तरीकों से आप भी कर सकते हैं दिया डेकोरेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें