दुर्लभ संयोग में जन्मी है समृद्धि एंजेल, जानें क्यों है उनके लिए खास 11 नवंबर

Special Co incidence on 11 November 2022: 11 नवंबर 2011 को 11 बजकर 11 मिनट पर जन्म लेने वाली बेटी समृधि एंजेल लकड़ा 11वें वर्ष में कदम रख रही है. संयोग ही है कि इस 11वें साल में प्रवेश का दिन भी जन्म वाले दिन से फिर से शुक्रवार ही पड़ रहा है

By Shaurya Punj | November 11, 2022 8:34 AM

Special Co incidence on 11 November 2022: आमतौर पर जब किसी घर मे बच्चे का जन्म होता है तो पूरा परिवार खुशियों से झूम उठता है. पर, कुछ बच्चे ऐसे होते हैं, जो महामुहूर्त में पैदा लेते हैं और खुद ही अपने जीवन मे सफलता के कदम बढता जाता है. इसी श्रेणी में एक नाम और शुमार हो गया है, वह है धुर्वा डैम साइड में रहनेवाली समृद्धि एंजेल.

11 नवंबर, 2011 को 11 बजकर 11 मिनट में जन्मी है समृद्धि एंजेल

11 नवंबर 2011 को 11 बजकर 11 मिनट पर जन्म लेने वाली बेटी समृधि एंजेल लकड़ा 11वें वर्ष में कदम रख रही है. संयोग ही है कि इस 11वें साल में प्रवेश का दिन भी जन्म वाले दिन से फिर से शुक्रवार ही पड़ रहा है और मम्मी पापा इस दिन को ( शुक्रवार) को आस्था के तौर पर बड़ा शुभ मानते हैं!

समृद्धि सेक्रेट हर्ट स्कूल हुलहुंडू के क्लास 5 में है

ऐतिहासिक दिन में जन्मी ये बेटी और बच्चों से कुछ अलग ही है. पढने में मेधावी तो है ही , कुछ हुनर के साथ यह बगैर किसी दिशा- निर्देश के खुद-ब-खुद कदम बढाती जा रही है! म्यूजिक में कैसियो और गिटार पर इसकी अंगुलियां 5 साल में खेलना शुरू कर दिया था. इसके अलावा समृद्धि अपने पापा के गुण को लेते हुए राइफल शूटर में भी लक्ष्य को देखते ही गोल मार लेती है. वहीं अपनी मम्मी से प्रेरित होकर किसी भी विषय वस्तु पर शब्दों से खेलते हुए अच्छी उम्दा विचार लिख डालती है और चर्च समुदाय से लेकर टोले मुहल्ले के सामाजिक कार्य में भी बढ चढ कर हिस्सा लिया करती है.पढाई के क्षेत्र में तो स्कूल की शुरुआत से लेकर अब तक समृधि 95% से 99.75% के बीच ही है इसे किसी भी क्षेत्र में द्वितीय पसंद नहीं और साधारण सी दिखने वाली समृद्धि के रिश्तेदारों, दोस्तों के बीच सभी के मुंह पर समृद्धि का नाम लेना अक्सर किसी ना किसी कारण से हो ही जाता है.

Next Article

Exit mobile version